सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग पर राजनाथ से मिले जीजेसी, उप्र सर्राफा संघ के सदस्य

By भाषा | Updated: July 31, 2021 19:57 IST2021-07-31T19:57:32+5:302021-07-31T19:57:32+5:30

GJC met Rajnath on mandatory hallmarking of gold, members of UP Sarafa Association | सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग पर राजनाथ से मिले जीजेसी, उप्र सर्राफा संघ के सदस्य

सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग पर राजनाथ से मिले जीजेसी, उप्र सर्राफा संघ के सदस्य

नयी दिल्ली, 31 जुलाई ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) और उत्तर प्रदेश सर्राफा संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और 16 जून से लागू हुई सोने के आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग को लेकर चिंता जताई।

जीजेसी ने एक बयान में कहा कि बाद में, सिंह ने उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल को फोन किया और उन्हें सलाह दी कि वे चिंताओं को दूर करने के लिए अगले सप्ताह की शुरुआत में इन संगठनों के साथ बैठक करें।

जीजेसी और सर्राफा संघ ने सिंह को बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा "तलाशी और जब्ती" के डर के अलावा, कई जौहरी अनिवार्य सोने की हॉलमार्किंग के मौजूदा रूप को लेकर चिंतित हैं जिससे 'लाइसेंस राज' का जन्म होगा।

संगठनों ने कहा कि वर्तमान में परख और हॉलमार्किंग केंद्रों पर कोई जवाबदेही नहीं होने के कारण, जौहरियों पर छह अंकों का एचयूआईडी (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) लगाने से भी कारोबार प्रभावित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GJC met Rajnath on mandatory hallmarking of gold, members of UP Sarafa Association

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे