जीई हेल्थकेयर ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के छह स्टार्टअप को सहयोग देने के लिए चुना

By भाषा | Updated: July 29, 2021 18:49 IST2021-07-29T18:49:22+5:302021-07-29T18:49:22+5:30

GE Healthcare selects six healthcare startups to support | जीई हेल्थकेयर ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के छह स्टार्टअप को सहयोग देने के लिए चुना

जीई हेल्थकेयर ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के छह स्टार्टअप को सहयोग देने के लिए चुना

नयी दिल्ली, 29 जुलाई जीई हेल्थकेयर ने चिकित्सा सेवा के चुनिंदा क्षेत्रों में नयी पीढ़ी के समाधान प्रस्तुत करने के लिए भारत और सिंगापुर की छह स्टार्टअप कंपनियों को सहयोग देने के लिए चुना है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा है कि दो साल पहले शुरू किये गये उसके सहयोग कार्यक्रम के तहत इन स्टर्टअप को कैंसर, हृदय रोग, जिनोम विज्ञान और रोगी की दूरस्थ निगरानी प्रणाली के क्षेत्र में अगली पीढ़ी की तकनीकों तथा डायग्नोस्टिक समाधानों की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चुना गया है।

जीई हेल्थकेयर की विज्ञप्ति के अनुसार 2019 में शुरू जीई हेल्थकेयर इंडिया एक्सेलेरेटर कार्यक्रम के तहत चुनी गयी ये नवोन्मेषी इकाइयां जीई के भीतर और बाहर स्वास्थ्य सेवा उद्योग के विशेषज्ञों के साथ छह महीने बिताएंगी। ये विशेषज्ञ इन इकाइयों को नये बाजारों के लिए उनके समाधान विकसित करने और उनके कामकाज का पैमाना बढ़ाने में उनकी मदद करेंगे।

इन कंपनियों में 4बेसकेयर (जिनोमिक्स एवं डिजिटल स्वास्थ्य) , हेस्टैक एनालिटिक्स जिनोम विश्लेषण, जेडमेड हेल्थकेयर टेक्नोलॉजीज (क्लिनिकल कृत्रिम मेधा) , ट्राईकॉग (दूरस्थ क्लीनिक के लिए आनलाइन हृदय स्वास्थ्य सेवाएं) , एआईआरए मैट्रिक्स (छाया और डाटा विश्लेषण में कृत्रिम मेधा) और क्यूरिटिव (डिजिटल पैथोलॉजी सेवाएं) शामिल हैं।

जीई हेल्थकेयर साऊथ एशिया के उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) गिरीश राघवन ने कहा, "ये कंपनियां अगले छह महीने जीई के स्वास्थ्य सेवा इंजीनियरों और वैज्ञानिकों के साथ काम करेंगी ताकि उनके स्वास्थ्य सेवा समाधान दुनिया भर में ज्यादा समुदायों तक पहुंच सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GE Healthcare selects six healthcare startups to support

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे