जीई फॉउंडेशन कोरोना से निपटने में भारत की मदद के लिए 4.5 करोड़ देगा

By भाषा | Updated: May 20, 2021 17:22 IST2021-05-20T17:22:42+5:302021-05-20T17:22:42+5:30

GE Foundation will give 4.5 crore to help India deal with Corona | जीई फॉउंडेशन कोरोना से निपटने में भारत की मदद के लिए 4.5 करोड़ देगा

जीई फॉउंडेशन कोरोना से निपटने में भारत की मदद के लिए 4.5 करोड़ देगा

नयी दिल्ली 20 मई जेई फॉउंडेशन ने बृहस्पतिवार को भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों में सहायता के लिए 4.5 करोड़ रुपये (छह लाख डॉलर) देने की घोषणा की।

जेनेरल इलेक्ट्रिल्क (जेई) फॉउंडेशन ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए वह गैर सरकारी संगठन यूनाइटेड वे-बेंगलुरु को 4,50,000 डॉलर की मदद देगा जो बेंगलुरु के सेंट जॉन्स अस्पताल में 60 गहन चिकित्सा इकाई के निर्माण में सहायता करेगा।

उसने कहा कि वह हर महीने 600 कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए नर्सिंग और ऑक्सीजन भी प्रदान करेगा तथा गंभीर रूप से बीमार कोरोना पीड़ितों के लिए गहन देखभाल बेड भी उपलब्ध कराएगा।

फॉउंडेशन ने कहा कि बाकी 1,50,000 लाख डॉलर की राशि स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने वाली अमेरिकेयर्स कंपनी को दी जायेगी जो वडोदरा, नोएडा, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई के अस्पतालों में 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर प्रदान करेगी।

कंपनी के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष और सीईओ महेश पलाशिकर ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह अनुदान भारत में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों को समय पर चिकित्सीय सहायता देने में मदद करेगा।’’

बयान में कहा गया है कि, ‘‘आक्सीजन कंस्न्ट्रेटर्स और संबंधित आपूर्ति से अगले छह माह के दौरान 2,500 के करीब मरीजों को सहायता उपलब्ध होगी।’’

जीई फाउंडेशन, यूनाइटेड वे-बेंगलूरू के कार्यकारी निदेशक राजेश कृश्णन ने कहा, ‘‘भारत में ऐसे समय जब हम कोविड- 19 महामारी की खतरनाक दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं, यह काफी महत्वपूर्ण है कि तुरंत पड़ने वाली जरूरत और मध्यम से दीर्घकालिक जरूरतों के बीच संतुलन साधा जाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GE Foundation will give 4.5 crore to help India deal with Corona

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे