गेल की कोच्चि-बेंगलुरु पाइपलाइन का पहला चरण जनवरी तक हो जाएगा तैयार

By भाषा | Published: November 22, 2020 04:37 PM2020-11-22T16:37:05+5:302020-11-22T16:37:05+5:30

GAIL's first phase of Kochi-Bengaluru pipeline to be ready by January | गेल की कोच्चि-बेंगलुरु पाइपलाइन का पहला चरण जनवरी तक हो जाएगा तैयार

गेल की कोच्चि-बेंगलुरु पाइपलाइन का पहला चरण जनवरी तक हो जाएगा तैयार

मुंबई, 22 नवंबर देश की प्रमुख गैस कंपनी गेल इंडिया को उम्मीद है कि कोच्चि-बेंगलुरु लाइन का पहला चरण जनवरी तक पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी ने कोच्चि-मंगलौर गैस पाइपलाइन का काम काफी देरी के बाद पिछले सप्ताह पूरा किया है।

गेल के दक्षिणी क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक प्रभारी पी मुरुगेसन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने पाइप बिछा दिए हैं और 95 किलोमीटर लंबे कुट्टनाड-वलियार मार्ग पर दबाव परीक्षण किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि इसे जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।’’

कोच्चि-बेंगलुरु गैस पाइपलाइन परियोजना की कुल लंबाई 620 किलोमीटर है और इसका पहला चरण पलक्कड़ के कुट्टनाड से शुरू होकर केरल-तमिलनाडु सीमा पर स्थित वालयार तक है।

दाब परीक्षण पूरा होने के बाद पाइपलाइन से पलक्कड़ शहर के साथ ही जिले के कांजीकोड़ और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GAIL's first phase of Kochi-Bengaluru pipeline to be ready by January

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे