गडकरी ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिये 90 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखायी

By भाषा | Published: April 7, 2021 11:40 PM2021-04-07T23:40:07+5:302021-04-07T23:40:07+5:30

Gadkari flags off 90 ambulances to help road accident victims | गडकरी ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिये 90 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखायी

गडकरी ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिये 90 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखायी

नयी दिल्ली, सात अप्रैल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को 90 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखायी। ये एम्बुलेंस सड़क दुर्घटना पीड़ितों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएंगे।

ये एम्बुलेंस 18.63 करोड़ रुपये की लागत से खरीदे गये हैं।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बुनियादी जीवन रक्षक सुविधाओं वाले ये एम्बुलेंस अंडमान- निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड के लिये हैं।

सड़क दुर्घटना के आंकड़ों के मुताबिक भारत में प्रतिदिन 415 मौतें होती हैं। अगर घायलों को दुर्घटना के तुरंत बाद बुनियादी चिकित्सा इलाज उपलब्ध कराया जाए तो लगभग 40 फीसदी जिंदगियों को बचाया जा सकता है।

एम्बुलेंस का विनिर्माण टाटा मोटर्स ने किया जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एनएचआईडीसीएल) ने इसे खरीदा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gadkari flags off 90 ambulances to help road accident victims

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे