फॉक्सकॉन की इलेक्ट्रिक कार विनिर्माण क्षेत्र में दस्तक

By भाषा | Updated: October 18, 2021 22:02 IST2021-10-18T22:02:05+5:302021-10-18T22:02:05+5:30

Foxconn's knock in electric car manufacturing sector | फॉक्सकॉन की इलेक्ट्रिक कार विनिर्माण क्षेत्र में दस्तक

फॉक्सकॉन की इलेक्ट्रिक कार विनिर्माण क्षेत्र में दस्तक

ताइपे, 18 अक्टूबर (एपी) ऐप्पल इंक और अन्य वैश्विक ब्रांडों के लिए स्मार्टफोन बनाने वाली ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ने सोमवार को इसी तरह के अनुबंध मॉडल के तहत वाहन कंपनियों के लिए इलेक्ट्रिक कारों के विनिर्माण की योजना की घोषणा की।

कंपनी के अध्यक्ष यंग लियू ने कहा कि फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप चीन, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और अन्य बाजारों में कई वाहन ब्रांड के लिए कारों और बसों का विनिर्माण करेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनियां अपने बाजारों के लिए अपने उत्पाद को संशोधित कर सकती हैं।

लियू ने अपने ग्राहक के रूप में ऑटोमेकर्स फिस्कर इंक और ताइवान के यूलोंग ग्रुप का उल्लेख किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foxconn's knock in electric car manufacturing sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे