ग्लैंड फार्मा के आईपीओ को पहले दिन चार प्रतिशत अभिदान

By भाषा | Published: November 9, 2020 10:16 PM2020-11-09T22:16:19+5:302020-11-09T22:16:19+5:30

Four percent subscription to Gland Pharma's IPO on day one | ग्लैंड फार्मा के आईपीओ को पहले दिन चार प्रतिशत अभिदान

ग्लैंड फार्मा के आईपीओ को पहले दिन चार प्रतिशत अभिदान

नयी दिल्ली, नौ नवंबर ग्लैंड फार्मा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पहले दिन सोमवार को चार प्रतिशत अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी को आईपीओ के तहत जारी 3,02,37,879 शेयर के मुकाबले 4,96,540 शेयर के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में कंपनी के आईपीओ को एक प्रतिशत जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में आठ प्रतिशत का अभिदान मिला।

आईपीओ के तहत कंपनी ने 1,250 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर एवं 3,48,63,635 शेयर की बिक्री पेशकश की है। इसके लिए कीमत दायरा प्रति शेयर 1,490 से 1,500 रुपये है। ऊपरी कीमत पर कंपनी की योजना आईपीओ से 6,479.5 करोड़ रुपये जुटाने की है।

कंपनी एंकर निवेशकों से 1,944 करोड़ रुपये पहले जुटा चुकी है।

ग्लैंड फार्मा, चीन की फोसन फार्मा से वित्त पोषित कंपनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four percent subscription to Gland Pharma's IPO on day one

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे