रघुराम राजन ने इंग्लैंड के गवर्नर पद के आवेदन करने से किया इनकार, कहा- मैं जहां हूं, खुश हूं

By स्वाति सिंह | Published: May 17, 2018 07:29 PM2018-05-17T19:29:22+5:302018-05-17T19:29:22+5:30

रघुराम राजन सिंतबर 2016 तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रह चुके हैं।

Former RBI Governor Raghuram Rajan does not apply for top job at Bank of England | रघुराम राजन ने इंग्लैंड के गवर्नर पद के आवेदन करने से किया इनकार, कहा- मैं जहां हूं, खुश हूं

रघुराम राजन ने इंग्लैंड के गवर्नर पद के आवेदन करने से किया इनकार, कहा- मैं जहां हूं, खुश हूं

नई दिल्ली, 17 मई: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर के लिए पद ग्रहण करने से इनकार कर दिया है।  उन्होंने कहा है 'मैं इसके लिए अर्जी नहीं दूंगा'।  राजन ने लंदन में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोध‍ित करते हुए 'शि‍कागो यूनिवर्स‍िटी में मेरी जॉब अच्छी चल रही है। मैं जहां हूं, खुश हूं। ''उन्होंने आगे कहा 'मैं कोई प्रोफेशनल सेंट्रल बैंकर नहीं हूं, बल्क‍ि एक एकेडमिक हूं। '

रघुराम राजन सिंतबर 2016 तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रह चुके हैं। बता दें कि ब्रिटेन के वित्तमंत्री इस साल कार्ने के उत्तराधिकारी का करने वाले हैं। कार्ने ने इस बार ऐलान किया है कि वह किसी विदेसी को ही उम्मीदवार चुनेंगे। हालांकि बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व डिप्टी गवर्नर एंड्रयू बैले भी इस रेस में शामिल हैं।

गौरतलब है कि रघुराम राजन इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के चीफ इकोनॉमिस्ट भी रह चुके हैं। इसके बाद 2007-08 में फाइनेंसियल प्रॉब्लम को पहले ही भांप कर बता दिया था।  उन्होंने मीडिया से कहा कि बैंक अब सुरक्षित हैं पर जोखिम फाइनेंशिय सिस्टम के दूसरे हिस्सों में शिफ्ट हो चुका है। राजन ने 2016 में रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। राजन के बाद डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का प्रमुख बनाया गया।

Web Title: Former RBI Governor Raghuram Rajan does not apply for top job at Bank of England

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :RBIआरबीआई