पूर्व बिजली सचिव संजीव नंदन सहाय पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद के लिये चुने गये

By भाषा | Updated: June 3, 2021 16:46 IST2021-06-03T16:46:21+5:302021-06-03T16:46:21+5:30

Former power secretary Sanjeev Nandan Sahai elected as chairman of PNGRB | पूर्व बिजली सचिव संजीव नंदन सहाय पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद के लिये चुने गये

पूर्व बिजली सचिव संजीव नंदन सहाय पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद के लिये चुने गये

नयी दिल्ली, तीन जून पूर्व बिजली सचिव संजीव नंदन सहाय को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस क्षेत्र के नियामक पीएनजीआरबी का नया चेयरमैन चुना गया है। उम्मीदवारों की सूची में अंतिम समय में उनका नाम आया था।

मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने कहा कि नीति आयोग के सदस्य वी के सारस्वत की अध्यक्षता वाली खोज समिति ने बुधवार को उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद के लिये 1986 बैच के आईएएस अधिकारी सहाय को चुना।

बिजली सचिव रहे सहाय इस साल 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए थे।

सहाय ने पद के लिये आवेदन नहीं दिया था और समिति ने पिछले महीने साक्षात्कार के लिये जिन उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था, उस सूची में उनका नाम नहीं था।

सूत्रों ने कहा कि पेट्रोलियम सचिव तरूण कपूर ने 28 मई दोपहर समिति के सदस्यों से उम्मीदवारों की सूची में और नाम शामिल करने को कहा था जो उनके अनुसार पद के लिये उपयुक्त हैं।

कपूर ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के निदेशक (विपणन) गुरमीत सिंह के नाम को मंजूरी दी थी और उनका नाम उम्मीदवारों की सूची में रखा गया था जबकि उन्होंने शुरू में आवेदन नहीं किया था।

सूत्रों के अनुसार उसके बाद सहाय से संपर्क किया गया और उनके 30 या 31 मई को उनके नाम को सूची में शामिल किया गया। एक सूत्र के अनुसार सहाय का साक्षात्कार आखिर में हुआ था।

सहाय के अलावा एक-दो और नाम सूची में शामिल किये गये थे। ये वो लाग थे, जो समिति को लगता था कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के चेयरमैन पद के लिये उपयुक्त हैं।

समिति में पेट्रोलियम, वाणिज्य, विधि मामलों और आर्थिक मामलों के सचिव भी शामिल हैं। समिति ने पद के लिये 8-9 उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिये। इनमें से कुछ ने आवेदन कर रखे थे जबकि कुछ को पद के लिये उपयुक्त होने के आधार पर चुना गया था।

चुने गये उम्मीदवारों के नाम को अंतिम मंजूरी के लिये मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) को भेजा जाएगा।

सतर्कता विभाग की मंजूरी के बाद एसीसी अंतिम निर्णय करेगी।

दो जून को जिन अन्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिये गये उसमें उनमें सेवानिवृत्त नौकरशाह अविनाश कुमार श्रीवास्तव, ओएनजीसी के पूर्व चेयरमैन शशि शंकर तथा ओएनजीसी के पूर्व निदेशक संजय कुमार मोइत्रा शामिल हैं।

दिनेश कुमार सर्राफ का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पीएनजीआरबी के चेयरमैन का पद चार दिसंबर, 2020 से खाली पड़ा है।

बोर्ड के चेयरमैन के अलावा चार सदस्य होते हैं। हाल फिलहाल तक इसमें केवल एक सदस्य रह गया था।

सूत्रों के अनुसार खोज समिति ने दो सदस्यों का चयन कर लिया है। इनमें गेल के ही दो पूर्व निदेशक गजेन्द्र सिंह और ए के तिवारी शामिल हैं। तीसरे सदस्य (विधि) के चयन के लिये जल्दी ही साक्षात्कार किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former power secretary Sanjeev Nandan Sahai elected as chairman of PNGRB

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे