विदेशों में गिरावट के कारण स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में नरमी बरकरार

By भाषा | Updated: January 20, 2021 20:35 IST2021-01-20T20:35:25+5:302021-01-20T20:35:25+5:30

Foreign oilseed prices continue to soften due to fall in overseas prices | विदेशों में गिरावट के कारण स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में नरमी बरकरार

विदेशों में गिरावट के कारण स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में नरमी बरकरार

नयी दिल्ली, 20 जनवरी विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बुधवार को बिनौला, सोयाबीन तथा पाम एवं पामोलीन तेल कीमतों में नरमी जारी रही।

सामान्य कारोबार के बीच सरसों और मूंगफली के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

तेल उद्योग सूत्रों के अनुसार शिकागो एक्सचेंज में एक प्रतिशत और मलेशिया एक्सचेंज में 1.25 प्रतिशत की गिरावट रही जिससे स्थानीय बाजार में तेल तिलहन कीमतों पर भारी दबाव कायम हो गया और कीमतों में हानि दर्ज हुई। सामान्य कारोबार के बीच सरसों और मूंगफली के भाव पूर्ववत बने रहे।

वैश्विक स्तर पर मांग की कमी और भाव ऊंचा होने के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट आई। मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट से भी इन तेलों के भाव पर दबाव बना रहा।

बाजार जानकारों ने कहा कि कुछ लोग आगामी केन्द्रीय बजट में खाद्य तेलों के आयात शुल्क के बढ़ाये या घटाये जाने के संबंध में अफवाहें फैलाकर बाजार में अफरा तफरी का माहौल पैदा करते हैं जिससे तेल उद्योग और कारोबारिये बेहद परेशान हैं। किसानों को भी करोड़ों रुपये का नुकसान होता है जिन्हें इन अफवाहों के कारण अपनी ऊपज औने पौने दाम पर बाजार में खपाना पड़ जाता है। सूत्रों ने मांग की है कि ऐसे झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिये।

उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि सूरजमुखी का भाव कर्नाटक और महाराष्ट्र में एमएसपी से 15-20 प्रतिशत मंदा चल रहा है जबकि इसकी बिजाई अगले महीने शुरू होने वाली है। अफवाहों से तेल बाजार टूटने से किसान हतोत्साहित होंगे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,075 - 6,125 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,440- 5,505 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,650 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,165 - 2,225 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,860 -2,010 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,990 - 2,105 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,900 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,500 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,550 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,250 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,000 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,800 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign oilseed prices continue to soften due to fall in overseas prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे