फ्लिपकार्ट के 4500 कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, कंपनी 70 प्रतिशत कर्मचारियों को ही देगी सैलरी इन्क्रीमेंट, जानें मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: February 23, 2023 12:48 PM2023-02-23T12:48:43+5:302023-02-23T12:50:13+5:30

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने 70 प्रतिशत कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की घोषणा की है।

Flipkart to restrict salary increments to only 70 percent of its employees | फ्लिपकार्ट के 4500 कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, कंपनी 70 प्रतिशत कर्मचारियों को ही देगी सैलरी इन्क्रीमेंट, जानें मामला

(फाइल फोटो)

Highlightsइस निर्णय से कंपनी के 4,500 कर्मचारियों पर असर पड़ने की उम्मीद है।फ्लिपकार्ट ने कहा कि वरिष्ठ कर्मचारी जो ग्रेड 10 और उससे ऊपर के स्तर पर हैं, उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी कर्मचारियों के लिए योजना के अनुसार बोनस भुगतान जारी करेगी

नई दिल्ली: तमाम टेक कंपनियों में चल रही छंटनी के बीच ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने 70 प्रतिशत कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की घोषणा की है। इस निर्णय से कंपनी के 4,500 कर्मचारियों पर असर पड़ने की उम्मीद है। कर्मचारियों को भेजे गए एक ई-मेल में फ्लिपकार्ट ने कहा कि वरिष्ठ कर्मचारी जो ग्रेड 10 और उससे ऊपर के स्तर पर हैं, उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।

हालांकि, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी कर्मचारियों के लिए योजना के अनुसार बोनस भुगतान जारी करेगी। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का वार्षिक मूल्यांकन पूरा हो चुका है और वेतन वृद्धि 1 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है। फ्लिकार्ट ने एक बयान में कहा, "वर्तमान व्यापक आर्थिक स्थिति को देखते हुए हम अपने कर्मचारियों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए अपने संसाधनों के प्रबंधन में विवेकपूर्ण होना चाहते हैं।" 

कंपनी ने कहा, "इसके अनुरूप, हमारे लगभग 70 प्रतिशत कर्मचारी आधार को उनके मुआवजे में वृद्धि मिलती रहेगी। इसके अलावा हमारा स्टॉक विकल्प आवंटन और बोनस का प्रयोग उन लोगों के लिए जारी रहेगा जो पात्र हैं।" 

कंपनी ने आगे कहा, "हम कर्मचारी-केंद्रित नीतियों, निरंतर कौशल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों, नियमित पदोन्नति चक्रों, ESOP धारकों के लिए धन सृजन, और चिकित्सा बीमा सहित उन्नत लाभों के माध्यम से अपने सभी कर्मचारियों के लिए मूल्य बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

Web Title: Flipkart to restrict salary increments to only 70 percent of its employees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे