फ्लिपकार्ट ने बीमा क्षेत्र में रखा कदम, बजाज आलियांज के साथ गठबंधन किया

By भाषा | Published: October 8, 2018 03:28 AM2018-10-08T03:28:12+5:302018-10-08T03:28:12+5:30

उसने कहा है कि 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन-डे बिक्री से इसकी शुरुआत होगी। 

Flipkart teamed up with the insurance sector, alliance with Bajaj Allianz | फ्लिपकार्ट ने बीमा क्षेत्र में रखा कदम, बजाज आलियांज के साथ गठबंधन किया

फ्लिपकार्ट ने बीमा क्षेत्र में रखा कदम, बजाज आलियांज के साथ गठबंधन किया

नई दिल्ली, आठ अक्टूबरः आनलाइन कारोबार कंपनी फ्लिपकार्ट ने रविवार को कहा कि कॉरपोरेट एजेंट का लाइसेंस मिलने के बाद वह बीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रही है। फ्लिपकार्ट ने एक बयान जारी कर कहा है कि फ्लिपकार्ट ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ इसकी शुरुआत की है। इसके जरिए कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने वाले मोबाइल फोन के लिए प्रोटेक्शन प्रोग्राम चलाएगी। 

उसने कहा है कि 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन-डे बिक्री से इसकी शुरुआत होगी। 

फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और फिनटेक के प्रमुख रवि गरीकिपती ने कहा, ‘‘अपनी ग्राहक पहले नीति पर आगे बढ़ते हुये, और इस क्षेत्र में अग्रणी स्थिति को देखते हुये, अपने ग्राहकों को उनके फोन के लिये बिक्री बाद सुरक्षा देना अगला उपयुक्त कदम है। इसके लिये खरीदारी से लेकर बीमा दावा तक की पूरी योजना, हमारे आनलाइन प्लेटफार्म के साथ जुड़ी है ...।’’ 

बजाज आलियांज के प्रबंध निदेशक और सीईओ तपन सिंघल ने इस अवसर पर कहा कि दोनों कंपनियों ने मोबाइल सुरक्षा योजना के साथ शुरुआत की है। इससे लाखों ग्राहकों को बेहतर सुविधा होगी।

Web Title: Flipkart teamed up with the insurance sector, alliance with Bajaj Allianz

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे