Fintech company Razorpay: 160 देशों में करेंगे लेनदेन!, निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग लेनदेन पर 50 प्रतिशत तक बचत की सुविधा, मनीसेवर एक्सपोर्ट अकाउंट पेश, जानें और खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 26, 2023 07:18 PM2023-07-26T19:18:14+5:302023-07-26T19:19:16+5:30

Fintech company Razorpay: सुविधा से छोटे एवं मझोले आकार के निर्यातकों को अपनी पसंद के देश में खाता खोलने और रेजरपे के माध्यम से भुगतान पाने में सहूलियत होगी।

Fintech company Razorpay Will transact in 160 countries Exporters can save up to 50 percent international banking transactions Moneysaver export account introduced features | Fintech company Razorpay: 160 देशों में करेंगे लेनदेन!, निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग लेनदेन पर 50 प्रतिशत तक बचत की सुविधा, मनीसेवर एक्सपोर्ट अकाउंट पेश, जानें और खासियत

file photo

Highlightsनिर्यातक राशि भेजने पर आनी वाली लागत और अन्य शुल्कों को भी बचा सकेंगे।घरेलू निर्यातक 160 देशों से अंतरराष्ट्रीय बैंक अंतरण प्राप्त कर सकते हैं।मंच की यह सुविधा पहले से ही 10,000 निर्यातकों को मदद पहुंचा रही है।

Fintech company Razorpay: वित्त-प्रौद्योगिकी कंपनी रेजरपे ने भारतीय निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग लेनदेन पर 50 प्रतिशत तक बचत की सुविधा देने वाला अपना मनीसेवर एक्सपोर्ट अकाउंट बुधवार को पेश किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सुविधा से छोटे एवं मझोले आकार के निर्यातकों को अपनी पसंद के देश में खाता खोलने और रेजरपे के माध्यम से भुगतान पाने में सहूलियत होगी।

इससे निर्यातक राशि भेजने पर आनी वाली लागत और अन्य शुल्कों को भी बचा सकेंगे। रेजरपे ने कहा कि इस सुविधा के जरिये घरेलू निर्यातक 160 देशों से अंतरराष्ट्रीय बैंक अंतरण प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी राहुल कोठारी ने कहा कि मंच की यह सुविधा पहले से ही 10,000 निर्यातकों को मदद पहुंचा रही है।

Web Title: Fintech company Razorpay Will transact in 160 countries Exporters can save up to 50 percent international banking transactions Moneysaver export account introduced features

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे