Fintech company Razorpay: 160 देशों में करेंगे लेनदेन!, निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग लेनदेन पर 50 प्रतिशत तक बचत की सुविधा, मनीसेवर एक्सपोर्ट अकाउंट पेश, जानें और खासियत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2023 19:19 IST2023-07-26T19:18:14+5:302023-07-26T19:19:16+5:30
Fintech company Razorpay: सुविधा से छोटे एवं मझोले आकार के निर्यातकों को अपनी पसंद के देश में खाता खोलने और रेजरपे के माध्यम से भुगतान पाने में सहूलियत होगी।

file photo
Fintech company Razorpay: वित्त-प्रौद्योगिकी कंपनी रेजरपे ने भारतीय निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग लेनदेन पर 50 प्रतिशत तक बचत की सुविधा देने वाला अपना मनीसेवर एक्सपोर्ट अकाउंट बुधवार को पेश किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सुविधा से छोटे एवं मझोले आकार के निर्यातकों को अपनी पसंद के देश में खाता खोलने और रेजरपे के माध्यम से भुगतान पाने में सहूलियत होगी।
इससे निर्यातक राशि भेजने पर आनी वाली लागत और अन्य शुल्कों को भी बचा सकेंगे। रेजरपे ने कहा कि इस सुविधा के जरिये घरेलू निर्यातक 160 देशों से अंतरराष्ट्रीय बैंक अंतरण प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी राहुल कोठारी ने कहा कि मंच की यह सुविधा पहले से ही 10,000 निर्यातकों को मदद पहुंचा रही है।