एयर इंडिया के विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां मिलीं, बोली लगाने वालों में टाटा संस भी शामिल

By भाषा | Published: September 15, 2021 06:10 PM2021-09-15T18:10:21+5:302021-09-15T18:10:21+5:30

Financial bids received for disinvestment of Air India, Tata Sons also included in the bidders | एयर इंडिया के विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां मिलीं, बोली लगाने वालों में टाटा संस भी शामिल

एयर इंडिया के विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां मिलीं, बोली लगाने वालों में टाटा संस भी शामिल

नयी दिल्ली, 15 सितंबर सरकार ने बुधवार को कहा कि उसे राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए कई वित्तीय बोलियां मिली हैं।

इस बीच, टाटा संस के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी ने एयरलाइन के लिए बोली सौंपी है।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने ट्विटर पर लिखा, "लेनदेन सलाहकार को एयर इंडिया के विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां मिली हैं। प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।"

केंद्र सरकार सरकारी स्वामित्व वाली एयरलाइन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है जिसमें एआई एक्सप्रेस लिमिटेड में एयर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल हैं।

जनवरी, 2020 से शुरू हुई विनिवेश की प्रक्रिया में कोविड-19 महामारी के कारण देरी हुई है। सरकार ने अप्रैल, 2021 में संभावित बोलीदाताओं को वित्तीय बोली सौंपने के लिए कहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Financial bids received for disinvestment of Air India, Tata Sons also included in the bidders

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे