वित्त मंत्रालय ने राज्यों को जीएसटी भरपाई के लिए 6,000 करोड़ रुपये की साप्ताहिक किस्त जारी की

By भाषा | Published: January 25, 2021 04:55 PM2021-01-25T16:55:39+5:302021-01-25T16:55:39+5:30

Finance Ministry releases Rs 6,000 crore weekly installment to states to pay GST | वित्त मंत्रालय ने राज्यों को जीएसटी भरपाई के लिए 6,000 करोड़ रुपये की साप्ताहिक किस्त जारी की

वित्त मंत्रालय ने राज्यों को जीएसटी भरपाई के लिए 6,000 करोड़ रुपये की साप्ताहिक किस्त जारी की

नयी दिल्ली, 25 जनवरी वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने राज्यों को जीएसटी की भरपाई के लिए 13वीं किस्त के रूप में 6,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिसके साथ इस मद में कुल 78,000 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक अनुमानित जीएसटी क्षतिपूर्ति का 70 प्रतिशत हिस्सा जारी किया जा चुका है।

जीएसटी लागू किए जाने के चलते राजस्व में 1.10 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित कमी को पूरा करने के लिए केंद्र ने अक्टूबर 2020 में एक विशेष उधारी व्यवस्था की शुरुआत की थी।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिए राज्यों को 6,000 करोड़ रुपये की 13वीं साप्ताहिक किस्त जारी की है। इसमें से 23 राज्यों को 5,516.60 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जबकि विधानसभा वाले तीन केंद्र शासित राज्यों (दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुदुचेरी) को 483.40 करोड़ रुपये जारी किए गए।

इस सप्ताह यह राशि 5.30 प्रतिशत ब्याज दर पर उधार ली गई।

बयान के मुताबिक केंद्र सरकार ने अब तक विशेष उधारी माध्यम से औसतन 4.74 प्रतिशत की ब्याज दर पर 78,000 करोड़ रुपये उधार लिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finance Ministry releases Rs 6,000 crore weekly installment to states to pay GST

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे