वित्त मंत्री ने देश के पहले थ्री डी प्रिंटेड मकान का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: April 27, 2021 23:29 IST2021-04-27T23:29:08+5:302021-04-27T23:29:08+5:30

Finance Minister inaugurates country's first 3D printed house | वित्त मंत्री ने देश के पहले थ्री डी प्रिंटेड मकान का उद्घाटन किया

वित्त मंत्री ने देश के पहले थ्री डी प्रिंटेड मकान का उद्घाटन किया

चेन्नई, 27 अप्रैल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आईआईटी, मद्रास में देश का पहला थ्री डी प्रिंटेड मकान का उद्घाटन किया। इसका विचार संस्थान के पूर्व छात्रों ने दिया था और इसे केवल पांच दिन में तैयार किया गया है।

इस मौके पर वित्त मंत्री ने कहा कि देश को ऐसे युवा दिमाग की जरूरत जो सकारात्मकता का संचार कर सके और भारत की काबिलयत को दुनिया को दिखा सके।

शहर की टीवीएएसटीए मैनुफैक्चरिंग सोल्यूशंस ने इसका निर्माण किया है। इसका विचार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के पूर्व छात्रों ने दिया था। टीवीएएसटीए मैनुफैक्चरिंग का गठन शहरी और आवास मामलों के मंत्रालय के आईआईटी, मद्रास में नये स्टार्टअपपालना घर (इनक्यूबेटर)...आशा इनक्यूबेटर... के रूप में हुआ है।

थ्री डी प्रिंटेड मकान का ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक सभी को मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। समयसीमा के हिसाब से यह एक बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा, ‘‘परंपरागत तरीके से मकानों का निर्माण काफी जटिल है। आपने पांच दिन में मकान बनाने का जो विचार दिया, मुझे नहीं लगता कि 2022 तक 10 करोड़ मकान बनाना कोई चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finance Minister inaugurates country's first 3D printed house

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे