केंद्र सरकार के आखिरी बजट की तैयारी कर रहे अरुण जेटली के आम बजट 2018 से करदाताओं की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सैलेराइड क्लास को हमेशा से इनकम टैक्स कम होने का इंतजार रहता है। ज्यादातर लोगों की निगाहें बजट भाषण के आखिरी में पर्सनल टैक्सेशन में किए जाने वाले बदलाव पर लगी रहती है। इस साल बजट में करदाताओं को रहत देते हुए आयकर स्लैब में बदलाव होने की संभावना है। इस बार करदाताओं को उम्मीद है कि वित्तमंत्री इनकम टैक्स की लिमिट बढ़ाकर 3 लाख या 5 लाख रुपए कर सकते हैं। इस बजट में अगर स्लैब में बदलाव हुआ तो अरुण जेटली 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक की इनकम वालों को राहत दे सकते हैं।
आयकर कानून 80 C के तहत से पिछले साल बजट 2017 में 2.50 लाख तक की वार्षिक आय वाले लोगों को कर छूट के दायरे में रखा गया था। लेकिन इस बार टैक्स पेयर्स की चाहता है कि इस सीमा को बढ़ाकर 3 लाख कर दिया जाए। बजट 2018 में इसकी उम्मीद इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि पिछले आम बजट में टैक्स स्लैब में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया था।
ये है मौजूदा इनकम टैक्स 2017 के स्लैब
इनकम टैक्स स्लैब(आय) मौजूदा दर 0 से 2.5 लाख रुपए 0% 2.5 लाख से 5 लाख 5% 5 लाख से 10 लाख 20% 10 लाख से ऊपर 30%