एफएचआरएआई का सरकार से आतिथ्य क्षेत्र को रियायती ऋण उपलब्ध कराने का आग्रह

By भाषा | Updated: November 2, 2020 21:34 IST2020-11-02T21:34:22+5:302020-11-02T21:34:22+5:30

FHRAI urges government to provide concessional loans to hospitality sector | एफएचआरएआई का सरकार से आतिथ्य क्षेत्र को रियायती ऋण उपलब्ध कराने का आग्रह

एफएचआरएआई का सरकार से आतिथ्य क्षेत्र को रियायती ऋण उपलब्ध कराने का आग्रह

नयी दिल्ली, दो नवंबर आतिथ्य क्षेत्र के संगठन एफएचआरएआई ने सरकार से होटल एवं रेस्तरां क्षेत्र को रियायती ऋण उपलब्ध कराने का सोमवार को आग्रह किया। कोविड-19 संकट के चलते इस क्षेत्र को खुद का अस्तित्व बचाए रखने में दिक्कत पेश आ रही है।

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) ने एक बयान में कहा, ‘‘इस तरह की वितीय मदद कारोबारों को उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने में मदद करेगी। यह उन्हें अपना कारोबार लगातार चलाते रहने में मदद करेगा।’’

एफएचआरएआई ने कहा कि देशभर में आतिथ्य क्षेत्र कोविड-19 से पूर्व की स्थिति के 20 से 30 प्रतिशत के स्तर पर ही पहुंचा है। ऐसे में उनके लिए एक-एक दिन मुश्किल होता जा रहा है।

संगठन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा, ‘‘ हमारा उद्योग लॉकडाउन में सबसे पहले बंद हुआ और सबसे बाद में दोबारा खुला। इसलिए हम सरकार से समर्थन मांग रहे हैं क्योंकि सरकार ने हमें सबसे लंबी अवधि तक कारोबार नहीं करने के लिए कहा है।’’

एफएचआरएआई के मानद कोषाध्यक्ष डी.वी.एस. सोमा राजू ने कहा कि सरकार कम ब्याज दर पर ऋण देकर उद्योग की मदद कर सकती है। वह यह ऋण तब तक के लिए दे सकती है जब तक कारोबार कोविड-19 से पूर्व की स्थिति तक नहीं पहुंच जाता है।

Web Title: FHRAI urges government to provide concessional loans to hospitality sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे