लाइव न्यूज़ :

उर्वरक सब्सिडी 2021-22 में 62 प्रतिशत बढ़कर 1.3 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 6, 2021 19:34 IST

Open in App

मुंबई, छह दिसंबर केंद्र सरकार की उर्वरक सब्सिडी चालू वित्त वर्ष में 1,30,000 करोड़ रुपये पर पहुंच सकती है, जो बजटीय प्रावधान से 62 प्रतिशत अधिक है। इसकी वजह कमजोर मांग के बावजूद कच्चे माल की कीमतों में भारी है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

प्राकृतिक गैस और अन्य कच्चे माल की कीमतों में भारी वृद्धि से उर्वरक सब्सिडी खर्च 62 प्रतिशत या 50,000 करोड़ रुपये बढ़कर 1,30,000 करोड़ रुपये तक जा सकता है। चालू वित्त वर्ष के लिए उर्वरक सब्सिडी को बजटीय प्रावधान 79,530 करोड़ रुपये है।

क्रिसिल ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले वित्त वर्ष में बिक्री के रिकॉर्ड स्तर की तुलना में 2021-22 में 10 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है। इसके बावजूद उर्वरक सब्सिडी में 62 प्रतिशत तक वृद्धि की संभावना है।

किसानों को उर्वरक इस्तेमाल को प्रोत्साहन के लिए सरकार उनका बिक्री मूल्य बाजार दर से काफी कम रखती है और सीधे निर्माताओं को इस अंतर की प्रतिपूर्ति करती है।

लेकिन लंबे समय से इस तरह की सब्सिडी के लिए बजट प्रावधान अपर्याप्त रहा है, जिससे नियमित रूप से बकाया राशि बढ़ती रहती है। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने 62,638 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वितरण के माध्यम से बकाया राशि का भुगतान किया।

हालांकि, इसके बाद लागत में भारी वृद्धि हुई। इसमें सबसे बड़ी वृद्धि प्राकृतिक गैस में हुई।

क्रिसिल का अनुमान है कि प्राकृतिक गैस की कीमत, जो कि यूरिया संयंत्रों के उत्पादन की कुल लागत का 75-80 प्रतिशत बैठती है, इस वित्त वर्ष में 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ जाएगी।

यह गैर-यूरिया उर्वरक कंपनियों के लिए फॉस्फोरिक एसिड और अमोनिया जैसे प्रमुख कच्चे माल की कीमतों के ऊपर है।

इन सबका बोझ अब सरकार को वहन करना होगा। रिपोर्ट में अनुमान व्यक्त किया गया है कि इस वित्त वर्ष के लिए तय सब्सिडी खर्च अब 50,000 करोड़ रुपये बढ़कर 1.3 लाख करोड़ रुपये हो जायेगा।

सरकार पहले ही गैर-यूरिया उर्वरकों के लिए 21,328 करोड़ रुपये (मई 2021 में 14,775 करोड़ रुपये और अक्टूबर 2021 में 6,553 करोड़ रुपये) की अतिरिक्त सब्सिडी की घोषणा कर चुकी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बावजूद व्यापक तौर पर यूरिया के लिए 30,000 करोड़ रुपये की कमी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतVinod Kumar Shukla passes away: प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन

भारतUP: विधानसभा परिसर में सपा विधायकों ने ट्रैक्टर और गन्ने के साथ किया प्रदर्शन

भारतजूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ में खेलों का विकास हमारी प्राथमिकताः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

भारतभाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन पहुंचे पटना, किया गया भव्य स्वागत, कहा- बिहार की जीत बंगाल से केरल तक जाएगा यह निश्चित है

भारतकांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जदयू ने कसा तंज, कहा- एक विशेष परिवार में जन्म लेने के कारण कर रहे हैं पार्टी का नेतृत्व

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबार01 जनवरी 2026 से कीमत में 2 प्रतिशत की वृद्धि, मर्सिडीज-बेंज इंडिया की घोषणा, हर तिमाही में बढ़ेंगे दाम?, यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट

कारोबारGold Rate Today: सोना रिकॉर्ड 1,38,381 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 2,16,596 रुपये प्रति किग्रा, रुपये 89.73 प्रति डॉलर और सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट

कारोबारक्रिसमस और नए साल से पहले राहत, ‘गिफ्ट सिटी’ में शराब सेवन में ढील, केवल फोटो दिखाकर जमकर छलाकाइये?

कारोबारसीएम योगी बोले-जब तक किसान गरीब रहेगा तब तक भारत अमीर नहीं हो सकता, वीडियो