साधारण बीमा क्षेत्र में 2019-20 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश गिरकर 509 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: December 1, 2020 20:16 IST2020-12-01T20:16:57+5:302020-12-01T20:16:57+5:30

FDI in general insurance sector to fall to Rs 509 crore during 2019-20 | साधारण बीमा क्षेत्र में 2019-20 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश गिरकर 509 करोड़ रुपये

साधारण बीमा क्षेत्र में 2019-20 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश गिरकर 509 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, एक दिसंबर साधारण बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2019-20 के दौरान मामूली गिरकर 509.07 करोड़ रुपये रहा। साधारण बीमा परिषद के नवीनतम आंकड़ों में यह बात सामने आयी है।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में गैर-जीवन बीमा क्षेत्र में 516.61 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ था।

बीमा क्षेत्र को एफडीआई के लिए वर्ष 2000 में खोला गया था। तब से मार्च 2020 तक साधारण बीमा क्षेत्र में कुल एफडीआई 4,721.68 करोड़ रुपये रहा। यह मार्च 2019 तक 4,212.61 करोड़ रुपये था।

साधारण बीमा क्षेत्र में कुल 33 कंपनियां काम करती हैं। इसमें चार कंपनियां सार्वजनिक क्षेत्र की हैं। छह कंपनियां सिर्फ स्वास्थ्य बीमा में काम करती हैं। जबकि भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम और भारतीय कृषि बीमा कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र की दो विशेष साधारण बीमा कंपनी हैं।

बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को बढ़ाकर 49 प्रतिशत किया जा चुका है। पहले यह मात्र 26 प्रतिशत थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FDI in general insurance sector to fall to Rs 509 crore during 2019-20

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे