फार्मईजी ने मेडलाइफ के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की

By भाषा | Updated: May 26, 2021 19:07 IST2021-05-26T19:07:42+5:302021-05-26T19:07:42+5:30

Farmege completed the acquisition of MedLife | फार्मईजी ने मेडलाइफ के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की

फार्मईजी ने मेडलाइफ के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की

नयी दिल्ली, 26 मई ऑनलाइन फार्मेसी फार्मईजी ने बुधवार को कहा कि उसने मेडलाइफ के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है और इसके साथ ही वह देश की सबसे बड़ी हेल्थकेयर डिलिवरी मंच बन गयी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मेडलाइफ के सभी उपयोगकर्ताओं को फार्मईजी के प्लेटफॉर्म पर ले आया जाएगा।

फार्मईजी सह संस्थापक धर्मिल सेठ ने कहा, "यह अधिग्रहण स्वास्थ्य सेवा उद्योग में हमारी स्थिति को काफी मजबूत करता है और इससे हमें ज्यादा भारतीय घरों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में और मदद मिलती है।"

फार्मईजी ने कहा कि वह अब वह देश की सबसे बड़ी हेल्थकेयर डिलिवरी प्लेटफॉर्म बन गयी है और हर महीने में वह 20 लाख से ज्यादा घरों में ऑनलाइन आपूर्ति कर रही है।

सेठ ने कहा कि कंपनी मेडलाइफ के खुदरा साझेदारों को अपने साथ जोड़ने और इस ब्रांड के साथ उनके सफर को जारी रखने को लेकर आशान्वित है।

कंपनी ने कहा कि वह इस समय करीब 80,000 दवा दुकानों के साथ काम कर रही है और 2021 के अंत तक इसे बढ़ाकर 100 शहरों में 1,20,000 दुकानों को अपने साथ जोड़ना चाहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmege completed the acquisition of MedLife

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे