फेसबुक ने अपने ‘कोविड-19 घोषणा’ का भारत में विस्तार किया
By भाषा | Published: May 19, 2021 07:06 PM2021-05-19T19:06:53+5:302021-05-19T19:06:53+5:30
नयी दिल्ली 19 मई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपने 'कोविड-19 घोषणा' के लिये तैयार साधन का भारत में विस्तार किया है ताकि लोगों तक कोरोना संक्रमण से संबंधित सही जानकारी पहुंच सके। अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश है जहां इस फीचर को जारी किया गया है।
फेसबुक ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस फीचर को जारी करने के लिए 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझेदारी की गई है। कोविड-19 घोषणा फीचर स्वास्थ्य विभाग को लोगों तक कोरोना से संबंधित सही जानकारी पहुंचाने और टीकाकरण की सूचना देने में मदद करेगा। राज्य इस फीचर का इस्तेमाल राज्य स्तर या किसी विशेष शहर के लिए भी कर सकेंगे।’’
उसने कहा कि यह फीचर कोरोना संकट के दौरान लोगों को सुरक्षित और सूचित करने को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के काम का समर्थन करने के लिए कंपनी के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।
फेसबुक ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से संबंधित फेसबुक पर साझा की गई किसी भी जानकारी को अधिक लोगों तक पहुंचाने में हम पूरी मदद करेंगे। हम लोगों को प्रभावित इलाकों और कोविड जानकारी केंद्रों के बारे में सूचित भी करेंगे।’’
उसने कहा कि कोविड-19 घोषणा फीचर का इस्तेमाल अस्पताल में बेड उपलब्धता की स्थिति के बारे में पता लगाने और कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों को लोगों तक पहुंचाने में किया जाएगा।
इससे पहले फेसबुक ने कहा था कि वह वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी के लिए अपनी एप में फीचर जोड़ेगा ताकि लोग आसानी से टीका लगवा सकें। फेसबुक ने भारत की मदद करने के लिए एक करोड़ डॉलर की मदद की घोषणा भी की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।