ईवाई ने नीरज मोहन को भारत में ईवाई-पार्थेनन का प्रमुख नियुक्त किया

By भाषा | Updated: July 28, 2021 18:48 IST2021-07-28T18:48:02+5:302021-07-28T18:48:02+5:30

EY appoints Neeraj Mohan as head of EY-Parthenon in India | ईवाई ने नीरज मोहन को भारत में ईवाई-पार्थेनन का प्रमुख नियुक्त किया

ईवाई ने नीरज मोहन को भारत में ईवाई-पार्थेनन का प्रमुख नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 28 जुलाई वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी ईवाई ने बुधवार को कहा कि उसने नीरज मोहन को अपनी कंपनी की रणनीति एवं लेन-देन अभ्यास इकाई ईवाई-पार्थेनन का भारत में प्रमुख और पार्टनर नियुक्त किया है।

कंपनी ने बताया कि मोहन परिवर्तनकारी रणनीतियों और लेन-देन के पूरे जीवनचक्र में अवसरों में अधिकतम वृद्धि के जरिए ग्राहकों को उनके दीर्घकालीन मूल्य सृजन लक्ष्यों के निर्माण एवं मापन में मदद करेंगे।

उनके पास निजी इक्विटी, व्यापार बदलाव, रणनीति परामर्श आदि क्षेत्रों में 25 साल से ज्यादा काम का अनुभव है। मोहन इससे पहले ब्लैकस्टोन ग्रुप में वरिष्ठ प्रबंध निदेशक और ऑपरेटिंग पार्टनर थे।

ईवाई के मैनेजिंग पार्टनर (रणनीति और लेन-देन) अमित खंडेलवाल ने कहा कि अलग-अलग उद्योगों और रणनीति से लेकर कार्यान्वयन में मजबूती से जुड़े अनुभव के साथ नीरज ग्राहकों की अलग-अलग लक्ष्यों में मदद करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EY appoints Neeraj Mohan as head of EY-Parthenon in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे