अप्रैल में निर्यात उछलकर 30.21 अरब डालर पर पहुंचा, व्यापार घाटा 15.24 अरब डालर

By भाषा | Updated: May 2, 2021 10:56 IST2021-05-02T10:56:39+5:302021-05-02T10:56:39+5:30

Exports jumped to $ 30.21 billion in April, trade deficit was $ 15.24 billion | अप्रैल में निर्यात उछलकर 30.21 अरब डालर पर पहुंचा, व्यापार घाटा 15.24 अरब डालर

अप्रैल में निर्यात उछलकर 30.21 अरब डालर पर पहुंचा, व्यापार घाटा 15.24 अरब डालर

नयी दिल्ली, दो मई देश का निर्यात कारोबार अप्रैल माह में करीब तीन गुना बढ़कर 30.21 अरब डालर पर पहुंच गया। पिछले साल इसी माह में 10.17 अरब डालर का निर्यात किया गया था। वाणिज्य मंत्रालय के रविवार को जारी शुरुआती आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

इस दौरान आयात भी दो गुना से अधिक बढ़कर 45.45 अरब डालर पर पहुंच गया जो कि एक साल पहले अप्रैल महीने में 17.09 अरब डालर रहा था।

वाणिज्य मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘भारत अप्रैल माह में शुद्ध रूप से आयातक रहा है और महीने का व्यापार घाटा 15.24 अरब डालर पर पहुंच गया। यह आंकड़ा अप्रैल 2020 के व्यापार घाटे के आंकड़े 6.92 अरब डालर के मुकाबले दोगुने से अधिक है।’’

पिछले साल कोविड- 19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन से निर्यात कारोबार में 60.28 प्रतिशत की तीव्र गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं इस साल मार्च में निर्यात 60.29 प्रतिशत बढ़कर 34.45 अरब डालर पर पहुंच गया।

अप्रैल 2021 में तेल आयात 10.8 अरब डालर का रहा जो कि एक साल पहले इसी माह में 4.65 अरब डालर रहा था।

अप्रैल माह में जिन वस्तुओं के निर्यात में सकारात्मक रुख रहा उनमें रत्न एवं आभूषण, जूट, कालीन, हस्तशिल्प, चमड़ा, इलेक्ट्रानिक सामान, तेल खल, काजू, इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पापद, समुद्री उत्पाद और रसायन शामिल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exports jumped to $ 30.21 billion in April, trade deficit was $ 15.24 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे