निर्यात सब्सिडी, एथेनॉल मूल्य वृद्धि से चीनी मिलों का परिचालन मार्जिन सुधरेगा: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 28, 2020 21:00 IST2020-12-28T21:00:50+5:302020-12-28T21:00:50+5:30

Export subsidies, ethanol price hike will improve operating margins of sugar mills: report | निर्यात सब्सिडी, एथेनॉल मूल्य वृद्धि से चीनी मिलों का परिचालन मार्जिन सुधरेगा: रिपोर्ट

निर्यात सब्सिडी, एथेनॉल मूल्य वृद्धि से चीनी मिलों का परिचालन मार्जिन सुधरेगा: रिपोर्ट

मुंबई, 28 दिसंबर एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में सरकार द्वारा चीनी सत्र 2020-21 के लिए घोषित 3,500 करोड़ रुपये की निर्यात सब्सिडी, स्थिर घरेलू मांग और एथनॉल की कीमत वृद्धि के कारण चीनी मिलों का परिचालन लाभ 10.5 - 11.5 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है।

क्रिसिल रेटिंग ने एक रिपोर्ट में कहा कि चीनी सत्र 2021 के अक्टूबर-सितंबर के लिए सरकार द्वारा घोषित निर्यात सब्सिडी, चीनी निर्यात को लगभग पिछले साल के स्तर पर बनाए रखने में मदद करेगा।

इसके साथ, घरेलू मांग पूर्वस्तर पर बने रहने, एथनॉल उत्पादन में गन्ने के अधिक उपयोग से एथॅनाल से अधिक प्राप्ति तथा एथनाल के दाम बढ़ने से चीनी मिलों के परिचालन मार्जिन में एक से दो प्रतिशत की वृद्धि होगी, जो बढ़कर चालू वित्तवर्ष में 10.5-11.5 प्रतिशत तक हो जायेगा।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने हाल ही में चीनी सत्र 2020-21 के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात लक्ष्य हासिल करने के लिये 3,500 करोड़ रुपये की निर्यात सब्सिडी (करीब 5.8 रुपये प्रति किलो) को मंजूरी दी है।

क्रिसिल रेटिंग के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने कहा, ‘‘हालांकि, चीनी सत्र 20 के लिए घोषित 10.4 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी से मौजूदा कम सब्सिडी, मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय कीमतों को देखते हुए घरेलू चीनी मिलों को उत्पादन लागत की वसूली करने में मदद मिलेगी जिसके कारण निर्यात लाभप्रद होगा।’’

क्रिसिल का मानना है कि निर्यात के लिए कम विकल्प उपलब्ध होने के कारण चालू चीनी सत्र में निर्यात की मात्रा 50-55 लाख टन रह सकती है जो 60 लाख टन के लक्ष्य से थोड़ा कम है।

इस बीच, उच्च औद्योगिक मांग के कारण चीनी सत्र 2021 में घरेलू खपत पिछले साल के 2.55-2.6 करोड़ टन के स्तर पर पूर्ववत बने रहने की संभावना है, जो कुल मांग का 60 प्रतिशत है।

होटल, रेस्तरां और कैफे से मांग उपभोक्ताओं द्वारा भोजन के संबंध में सावधानी बरतने के कारण सुस्त बनी हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, तेल विपणन कंपनियों द्वारा खरीदे गए एथेनॉल की कीमत हाल ही में 4.4 -6.2 प्रतिशत बढ़ाई गई थी ताकि ईंधन सम्मिश्रण करने के लिए एथेनॉल की आपूर्ति को प्रोत्साहित किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Export subsidies, ethanol price hike will improve operating margins of sugar mills: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे