यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने प्रोत्साहन पैकेज को बरकरार रखा
By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:04 IST2021-10-28T21:04:53+5:302021-10-28T21:04:53+5:30

यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने प्रोत्साहन पैकेज को बरकरार रखा
ब्रसेल्स 28 अक्टूबर (एपी) यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) ने उपभोक्ता कीमतों में उछाल के बावजूद महामारी के दौरान दिये गये प्रोत्साहन पैकेज को बरकरार रखा है।
बैंक द्वारा बृहस्पतिवार को लिया गया यह निर्णय यूरोपीय संघ के उन 19 सदस्य देशों को प्रभावित करेगा, जहां यूरो मुद्रा का इस्तेमाल होता है।
ईसीबी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए घोषित 1,850 अरब यूरो (2,140 अरब डॉलर) के प्रोत्साहन पैकेज को समाप्त करने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर दिसंबर में चर्चा करेगा।
यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने बांड खरीद कार्यक्रम को कंपनियों और सरकारों की दीर्घावधि ऋण लागत को नीचे लाने के लिए शुरू किया था। बैंक ने कहा कि यह कार्यक्रम कम से कम मार्च, 2022 तक चलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।