एस्कार्ट्स के दूसरे तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना हो 227 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: November 2, 2020 19:56 IST2020-11-02T19:56:12+5:302020-11-02T19:56:12+5:30

Escorts' second-quarter net profit doubles to Rs 227 crore | एस्कार्ट्स के दूसरे तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना हो 227 करोड़ रुपये

एस्कार्ट्स के दूसरे तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना हो 227 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, दो नवंबर कृषि उपकरण और इंजीनियरिंग कंपनी, एस्कॉर्ट्स का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 227.22 करोड़ रुपये हो गया।यह एक साल पहले से दोगुनो से भी अधिक है।

कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 101.54 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

एस्कॉर्ट्स ने बीएसई को सोमवाार को बताया कि इस अवधि में परिचालन आय 1,654.18 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,333.77 करोड़ रुपये थी।

इस तिमाही में ट्रैक्टर का कारोबार 23.8 प्रतिशत बढ़कर 24,441 इकाई रहा जबकि निर्माण उपकरणों की संख्या 821 इकाई रही।

एस्कॉर्ट्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक निखिल नंदा ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व उछाल है।... ट्रैक्टर की मांग ने आपूर्ति को पीछे छोड़ दिया है।

Web Title: Escorts' second-quarter net profit doubles to Rs 227 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे