एस्कॉर्ट्स को पहली तिमाही में 178.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: August 5, 2021 15:57 IST2021-08-05T15:57:50+5:302021-08-05T15:57:50+5:30

Escorts net profit of Rs 178.45 crore in Q1 | एस्कॉर्ट्स को पहली तिमाही में 178.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

एस्कॉर्ट्स को पहली तिमाही में 178.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, पांच अगस्त कृषि उपकरण और इंजीनियरिंग कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 178.45 करोड़ रुपये रहा।

इस दौरान कृषि-मशीनरी खंड में मजबूत बिक्री देखी गई।

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 92.58 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से एकीकृत आय बढ़कर 1,701.79 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,089.26 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि जून 2021 तिमाही के दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 42.9 प्रतिशत बढ़कर 25,935 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 18,150 इकाई थी।

कंपनी ने कृषि उपकरण खंड में 1,436.30 करोड़ रुपये की आय हासिल की, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 976.71 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Escorts net profit of Rs 178.45 crore in Q1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे