एनिग्मा ऑटो बेंगलुरु स्थित कंपनी के साथ बिक्री समझौता करने को तैयार

By भाषा | Updated: April 4, 2021 22:20 IST2021-04-04T22:20:36+5:302021-04-04T22:20:36+5:30

Enigma Auto set to enter sale agreement with Bengaluru-based company | एनिग्मा ऑटो बेंगलुरु स्थित कंपनी के साथ बिक्री समझौता करने को तैयार

एनिग्मा ऑटो बेंगलुरु स्थित कंपनी के साथ बिक्री समझौता करने को तैयार

मुंबई, चार अप्रैल भोपाल स्थित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) स्टार्टअप एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने कहा है कि वह बेंगलुरु स्थित एक कंपनी को 2000 इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति करने के लिए एक बिक्री समझौता करने के लिए तैयार है।

कंपनी के सह-संस्थापक अनमोल बोहरे ने कहा कि इसके अलावा दो प्रमुख ई-कॉमर्स मंच अमेजन और फ्लिपकार्ट को 400 से 1,000 वाहनों की आपूर्ति के लिए सौदों को अंतिम रूप देने की तैयारी भी चल रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी पिछले पांच साल से बाजार में है और पिछले वित्त वर्ष में उसने लगभग 1,200 ई-स्कूटर और 300 ई-रिक्शा बेचे।

कंपनी का कारखारना भोपाल के मांडवी औद्योगिक क्षेत्र में है। वहां वर्ष में 4500 वाहन बनाने की क्षमता है। कंपनी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे आन लाइन बाजारों के माध्यम से कुछ वहन पहले ही बेचे है। बोहरे ने कहा, ‘हम बेंगलूरू की कए कंपनी को 2000 वाहन बेचने की बात कर रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Enigma Auto set to enter sale agreement with Bengaluru-based company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे