एम्बैसी रीट ने डिबेंचर के जरिये 300 करोड़ रुपये जुटाए

By भाषा | Updated: September 7, 2021 19:06 IST2021-09-07T19:06:45+5:302021-09-07T19:06:45+5:30

Embassy REIT raises Rs 300 crore through debentures | एम्बैसी रीट ने डिबेंचर के जरिये 300 करोड़ रुपये जुटाए

एम्बैसी रीट ने डिबेंचर के जरिये 300 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, सात सितंबर एम्बैसी आफिस पार्क्स रीट ने निजी नियोजन आधार पर गैर-परिवर्तनीय बांड जारी कर 300 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने यह राशि मौजूदा कर्ज की अदायगी को लेकर जुटायी है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एम्बैसी ऑफिस पार्क्स मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लि. के निदेश्क मंडल की डिबेंचर समिति ने 300 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) निजी नियोजन आधार पर आबंटन को मंजूरी दी है। एम्बैसी ऑफिस पार्क्स मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लि. एम्बैसी रीट की प्रबंधक है।

एनसीडी को बीएसई के थोक बांड बाजार (डब्ल्यूडीएम) खंड में सूचीबद्ध कराने का प्रस्ताव है। एनसीडी की मियाद 60 महीने है। इस पर कूपन दर यानी ब्याज 6.80 प्रतिशत सालाना है।

एम्बैसी रीट ने कहा कि एनसीडी से प्राप्त राशि का उपयोग निर्माण कार्य के लिये लिये गये कर्ज की अदायगी में किया जाएगा।

एम्बैसी रीट देश की पहली सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश न्यास (रीट) है। इसकी प्रायोजक वैóश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन और रियल्टी कंपनी एम्बैसी ग्रुप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Embassy REIT raises Rs 300 crore through debentures

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे