एलन मस्क ने टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर शेयर बेचे, 9 महीने के भीतर मस्क ने 23 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 15, 2022 01:46 PM2022-12-15T13:46:14+5:302022-12-15T14:00:25+5:30

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है. मस्क उस कंपनी के भी CEO हैं। बेचे गए शेयर से प्राप्त अधिकांश राशि का उपयोग 44 अरब डॉलर में हुए ट्विटर के सौदे में किया जाएगा।

Elon Musk sold $ 3.58 billion of Tesla shares sold $ 23 billion of shares within 9 months | एलन मस्क ने टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर शेयर बेचे, 9 महीने के भीतर मस्क ने 23 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए

एलन मस्क ने टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर शेयर बेचे, 9 महीने के भीतर मस्क ने 23 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए

Highlightsबेचे गए शेयर्स की कीमत वर्तमान में 3.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैबेचे गए शेयर की राशि का इस्तेमाल ट्विटर के सौदे के लिए किया जाएगा।

डेट्रॉयट: उद्योगपति एलन मस्क ने इस सप्ताह इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं। हालांकि इससे प्राप्त आय का क्या उपयोग किया गया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं ट्विटर के नए मालिक मस्क ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कंपनी के शेयर सोमवार से बुधवार के बीच बेचे। अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने यह जानकारी दी।

मस्क अप्रैल से अब तक टेस्ला के 23 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं। इससे प्राप्त अधिकांश राशि का उपयोग 44 अरब डॉलर में हुए ट्विटर के सौदे में किया जाएगा। टेस्ला के शेयरों में अप्रैल से गिरावट आ रही है जब मस्क ने ट्विटर की खरीद की घोषणा की थी। तब से अब तक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयरों का मूल्य घटकर आधा से भी कम रह गया है। 

एलन मस्क ने हाल ही में कहा था कि एलन मस्क होना आसान नहीं है और अपनी इच्छा को पूरा करने के लिये कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है। मस्क ने बाली में एक व्यापार मंच पर ट्विटर सैदे का जिक्र करते हुए कहा था कि ‘‘हाल के दिनों में मेरा काम काफी बढ़ गया है। अब मेरे पास काफी काम है।’’  उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कितने लोग मेरे जैसा बनना चाहते हैं।

Web Title: Elon Musk sold $ 3.58 billion of Tesla shares sold $ 23 billion of shares within 9 months

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे