इलेक्टोरल बॉन्ड केस: कांग्रेस को मोनिका ने दिया 500000 रुपये का चंदा, भाजपा को 6000 करोड़, मेघा इंजीनियरिंग और क्विक सप्लाई सबसे आगे, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 22, 2024 11:17 AM2024-03-22T11:17:00+5:302024-03-22T11:18:14+5:30

Electoral Bonds: अक्टूबर 2021 में पांच चुनावी बॉण्ड खरीदे जिनमें से प्रत्येक की कीमत एक लाख रुपये थी। मोनिका ने कांग्रेस पार्टी को चुनावी बॉण्ड के जरिए कुल पांच लाख रुपये दिए गए हैं।

Electoral Bonds sbi files affidavit Monica donated Rs 500000 to Congress Rs 6000 crore to BJP Megha Engineering Quick Supply see list supreme court all information election commission | इलेक्टोरल बॉन्ड केस: कांग्रेस को मोनिका ने दिया 500000 रुपये का चंदा, भाजपा को 6000 करोड़, मेघा इंजीनियरिंग और क्विक सप्लाई सबसे आगे, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsचुनावी बॉण्ड के संबंध में अपने पास मौजूद सारी जानकारी निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करा दी। निर्वाचन आयोग ने चंदा देने वालों और इसे प्राप्त करने वालों की दो अलग-अलग सूचियां अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी।भाजपा को चुनावी बॉण्ड से पिछले चार सालों में 6000 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला है।

Electoral Bonds: चुनावी बॉण्ड खरीददारों की सूची में मोनिका नामक एक महिला ने कांग्रेस को चुनावी बॉण्ड के जरिए पांच लाख रुपये का चंदा दिया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा निर्वाचन आयोग को बृहस्पतिवार को सौंपे गए विवरण से यह जानकारी मिली है। मोनिका का केवल पहला नाम ही इस सूची में दर्ज किया गया है। उन्होंने अक्टूबर 2021 में पांच चुनावी बॉण्ड खरीदे जिनमें से प्रत्येक की कीमत एक लाख रुपये थी। मोनिका ने कांग्रेस पार्टी को चुनावी बॉण्ड के जरिए कुल पांच लाख रुपये दिए गए हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार बृहस्पतिवार को चुनावी बॉण्ड के संबंध में अपने पास मौजूद सारी जानकारी निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करा दी। इसके बाद, निर्वाचन आयोग ने चंदा देने वालों और इसे प्राप्त करने वालों की दो अलग-अलग सूचियां अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी।

चुनावी बॉण्ड: मेघा इंजीनियरिंग , क्विक सप्लाई भाजपा के लिए बड़े दानकर्ता

चुनावी बॉण्ड की सबसे बड़ी लाभार्थी भारतीय जनता पार्टी को मेघा इंजीनियरिंग, फ्यूचर गेमिंग और रिलायंस से संबंधित क्विक सप्लाई जैसे कई कोरपोरेट समूहों एवं व्यक्तियों से चंदा मिला है। पार्टी को चुनावी बॉण्ड से पिछले चार सालों में 6000 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला है।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये आंकड़े के अनुसार भाजपा को हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग ने 584 करोड़ रुपये, क्विक सप्लाई ने 395 करोड़ रुपये और फ्यूचर गेमिंग ने 100 करोड़ रुपये चंदा दिया। मेघा इंजीनियरिंग को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वास्ते कई ठेके मिले। भाजपा को केवेंटर्स फुड पार्क, एमकेजी इंटरप्राइजेज और मदनलाल लिमिटेड से भी 346 करोड़ रुपये चंदा मिला।

तीनों कंपनियों का पता कोलकाता में एक ही है। वेदांता ने पार्टी को 226 करोड़ रुपये और हल्दिया इनर्जी ने 81 करोड़ रुपये चंदा दिया। वेदांता ने कांग्रेस को भी 125 करोड़ रुपये चंदा दिया। इस विपक्षी दल को वेस्टर्न यूपी पावर एंड ट्रांसमिशन, एमकेजे इंटरप्राइजेज और यशोदा सुपर स्पेलियटी हॉस्पीटल्स से भी चंदा मिला। भाजपा को भी वेस्टर्न यूपी पावर एंड ट्रांसमिशन कंपनी से 80 करोड़ रुपये और वेलस्पुन से 42 करोड़ रुपये चंदा मिला। 

English summary :
Electoral Bonds sbi files affidavit Monica donated Rs 500000 to Congress Rs 6000 crore to BJP Megha Engineering Quick Supply see list supreme court all information election commission


Web Title: Electoral Bonds sbi files affidavit Monica donated Rs 500000 to Congress Rs 6000 crore to BJP Megha Engineering Quick Supply see list supreme court all information election commission

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे