आयशर के बोर्ड ने सिद्धार्थ लाल को फिर एमडी नियुक्त किया, फिर से ली जाएगी शेयरधारकों की मंजूरी

By भाषा | Updated: August 23, 2021 23:37 IST2021-08-23T23:37:10+5:302021-08-23T23:37:10+5:30

Eicher's board re-appoints Siddhartha Lal as MD, will again seek shareholders' approval | आयशर के बोर्ड ने सिद्धार्थ लाल को फिर एमडी नियुक्त किया, फिर से ली जाएगी शेयरधारकों की मंजूरी

आयशर के बोर्ड ने सिद्धार्थ लाल को फिर एमडी नियुक्त किया, फिर से ली जाएगी शेयरधारकों की मंजूरी

आयशर मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसने सिद्धार्थ लाल को नए पारिश्रमिक पैकेज के साथ एक मई 2021 से कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने का निर्णय लिया है। एक सप्ताह पहले कंपनी के शेयरधारकों ने लाल की फिर से नियुक्ति के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने 17 अगस्त 2021 को हुई 39वीं वार्षिक आमसभा की बैठक (एजीएम) के नतीजे पर सोमवार को चर्चा की। आयशर मोटर्स ने एक बयान में कहा कि प्रबंध निदेशक के रूप में लाल की फिर से नियुक्ति और पारिश्रमिक पेशकश से संबंधित मामले पर व्यापक चर्चा हुई और बोर्ड ने सर्वसम्मति से उन्हें एक मई 2021 से प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने का फैसला किया। बोर्ड अब डाक मतपत्र के जरिए प्रस्ताव की मंजूरी के लिए शेयरधारकों के पास वापस जाएगा। पिछले हफ्ते कंपनी के शेयरधारकों ने प्रबंध निदेशक के रूप में लाल की फिर से नियुक्ति को खारिज कर दिया था। शेयरधारकों ने लाल के पारिश्रमिक पैकेज में प्रस्तावित वृद्धि के कारण प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eicher's board re-appoints Siddhartha Lal as MD, will again seek shareholders' approval

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Eicher