आयशर मोटर्स के शेयरधारकों ने सिद्धार्थ लाल की पुनर्नियुक्ति के प्रस्ताव को खारिज किया
By भाषा | Updated: August 20, 2021 23:27 IST2021-08-20T23:27:36+5:302021-08-20T23:27:36+5:30

आयशर मोटर्स के शेयरधारकों ने सिद्धार्थ लाल की पुनर्नियुक्ति के प्रस्ताव को खारिज किया
आयशर मोटर्स के शेयरधारकों ने हाल में आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सिद्धार्थ लाल को कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में पांच साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। यह नियुक्ति इस साल एक मई से प्रभावी होनी थी। शेयरधारकों ने इस सप्ताह की शुरूआत में हुई कंपनी की 39वीं एजीएम में लाल का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया। सिद्धार्थ लाल को फिर से नियुक्त करने के पक्ष में 73 प्रतिशत मत पड़े जबकि फिर नियुक्त किये जाने के खिलाफ 27 प्रतिशत मत आये। यह विशेष प्रस्ताव था जिसे पारित करने के लिये डाले गये मतों में से 75 प्रतिशत मतों को पक्ष में होने की आवश्यकता होती है। यहां पक्ष में केवल 73 प्रतिशत मत ही आये थे। कुल 21,74,67,139 मतों में से 15,88,49,543 यानी 73.04 प्रतिशत मत पुनर्नियुक्ति के पक्ष में थे, जबकि 5,86,17,596 यानी 26.95 प्रतिशत मतों ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया। कंपनी के सार्वजनिक संस्थागत शेयरधारकों ने विशेष रूप से पुनर्नियुक्ति का विरोध किया। आयशर मोटर्स ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘प्रस्ताव अपेक्षित बहुमत के साथ पारित नहीं हो पाया।’’ इस बीच, कंपनी के बोर्ड में निदेशक के रूप में लाल की फिर से नियुक्ति की मांग करने वाले एक सामान्य प्रस्ताव को शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव के पक्ष में करीब 86 प्रतिशत मत पड़े।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।