खाद्य तेलों में मजबूती का दौर जारी, सरसों, सोयाबीन तेल में 50 से 100 रुपये क्विंटल की तेजी

By भाषा | Updated: April 3, 2021 15:31 IST2021-04-03T15:31:25+5:302021-04-03T15:31:25+5:30

Edible oils continue to be strong, mustard, soybean oil up by Rs 50 to 100 quintal | खाद्य तेलों में मजबूती का दौर जारी, सरसों, सोयाबीन तेल में 50 से 100 रुपये क्विंटल की तेजी

खाद्य तेलों में मजबूती का दौर जारी, सरसों, सोयाबीन तेल में 50 से 100 रुपये क्विंटल की तेजी

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में खाद्य तेलों के दाम में शनिवार को भी मजबूती का दौर जारी रहा। सरसों की मंडियों में आवक कुछ कम होने और भाव आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता होने से भाव ऊंचे बोले गये। सरसों तेल जहां 50 रुपये चढ़ गया वहीं सोयाबीन तेल में भी 100 रुपये क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।

बाजार सूत्रों का कहना है कि मंडियों में सरसों की आवक जहां कुछ दिन पहले तक 10 से 11 लाख बोरी तक हो रही थी वहीं अब आवक कुछ कम रहकर आठ से नौ लाख बोरी तक ही हो रही है। सरसों के मामले में इस समय स्थिति उपभोक्ता और कारोबारियों दोनों के लिहाज से बेहतर बनी हुई है। उपभोक्ता को जहां बिना मिलावट की सरसों मिल रही है वहीं यह आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता होने से मांग में भी है।

बहरहाल, खाद्य तेल बाजार के जानकारों का कहना है कि सरकार को तेल-तिलहन बाजार की मौजूदा स्थिति पर ध्यान देना चाहिये। सोयाबीन में भी तेल रहित खल की मांग लगातार जारी रहने से तेजी का रुख बना हुआ है। यही वजह है कि तेल सोयाबीन मिल डिलिवरी का भाव 100 रुपये बढ़कर 13,950 रुपये क्विंटल हो गया।

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भर होने की दिशा में यह जरूरी है कि सरकार तिलहन उत्पादक किसानों को लगातार समर्थन देती रहे। इससे जहां एक तरफ विदेशों से होने वाला खाद्य तेलों का सवा लाख करोड़ रुपये का आयात काफी हद तक बंद होगा वहीं दूसरी तरफ तेल और खल निर्यात से देश को विदेशी मुद्रा की कमाई भी होगी। देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और परिणामस्वरूप सकल घरेलू उत्पाद में भी वृद्धि होगी।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 5,985 - 6,025 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,315 - 6,380 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,470- 2,530 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,990 -2,020 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,120 - 2,150 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 14,650 - 17,650 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,950 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,750 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,720 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,580 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,100 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,200 रुपये।

पामोलिन कांडला 12,200 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 6,300 - 6,350 रुपये: सोयाबीन लूज 6,250- 6,300 रुपये

मक्का खल 3,610 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Edible oils continue to be strong, mustard, soybean oil up by Rs 50 to 100 quintal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे