मंडियों में कम आवक से खाद्य तेल तिलहनों की कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: December 25, 2021 16:55 IST2021-12-25T16:55:53+5:302021-12-25T16:55:53+5:30

Edible oil oilseeds prices improve due to less arrival in mandis | मंडियों में कम आवक से खाद्य तेल तिलहनों की कीमतों में सुधार

मंडियों में कम आवक से खाद्य तेल तिलहनों की कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 25 अगस्त मलेशिया एक्सचेंज में शुक्रवार की तेजी और सीपीओ के मुकाबले सस्ता होने के कारण पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया। मंडियों में सोयाबीन की आवक कम होने और प्लांट वालों की मांग के कारण सोयाबीन तेल तिलहन में सुधार आया जबकि मूंगफली तेल तिलहन की स्थानीय मांग होने से मूंगफली के भाव भी सुधार के साथ बंद हुए। बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बिनौला बीज के भाव महंगा होने और मंडियों में आवक कम होने से बिनौला तेल कीमत में सुधार का रुख रहा जबकि सामान्य कारोबार के बीच सरसों तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

उन्होंने कहा कि सीपीओ की मांग नहीं है और इसे आयात कर पामोलीन बनाने का खर्च काफी महंगा बैठता है। इसके मुकाबले पामोलीन काफी सस्ता है और आयातक सीधा पामोलीन की खरीद कर रहे हैं। सीपीओ की मांग बेहद कमजोर है जिससे सीपीओ के भाव यथावत रहे जबकि पामोलीन की मांग होने से इसमें सुधार आया।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन की आवक मंडियों में काफी कम है क्योंकि किसान सस्ते में बिकवाली करने से बच रहे हैं और मंडियों में आवक काफी कमजोर है। सोयाबीन दाना की कमी की वजह से प्लांट वाले अपनी पेराई क्षमता के 30-35 प्रतिशत क्षमता का ही उपयोग कर पा रहे हैं। सोयाबीन की किल्लत के बीच सोयाबीन तेल तिलहन के भाव में सुधार दिखा।

हल्के तेल की मांग बढ़ने से बिनौला तेल के भाव में भी सुधार देखने को मिला।

सामान्य कारोबार के बीच बाकी तेल तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,975 - 8,025 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 5,725 - 5,810 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 12,700 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,860 - 1,985 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,390 -2,515 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,570 - 2,680 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,700 - 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,800 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,430 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,350

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,720 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,500 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,200 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,150 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 6,500 - 6,550, सोयाबीन लूज 6,300 - 6,350 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 3,850 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Edible oil oilseeds prices improve due to less arrival in mandis

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे