ईडी ने पुणे के सहकारी बैंक से सतारा चीनी मिल को दिए गए ऋण की जानकारी मांगी

By भाषा | Updated: July 12, 2021 20:35 IST2021-07-12T20:35:35+5:302021-07-12T20:35:35+5:30

ED seeks details of loan given to Satara sugar mill from co-operative bank in Pune | ईडी ने पुणे के सहकारी बैंक से सतारा चीनी मिल को दिए गए ऋण की जानकारी मांगी

ईडी ने पुणे के सहकारी बैंक से सतारा चीनी मिल को दिए गए ऋण की जानकारी मांगी

पुणे, 12 जुलाई पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन रमेश थोराट ने सोमवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक से जरन्देश्वर चीनी मिल को दिए गए ऋण की जानकारी मांगी है। इस चीनी मिल की संप़त्तियों को केंद्रीय एजेंसी ने कुर्क कर दिया है।

इससे पहले इसी महीने ईडी ने सतारा जिले की चीनी मिल की 65 करोड़ रुपये की संपत्तियों को महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले में धन शोधन रोधक कानून के तहत कुर्क किया था।

पूर्व विधायक थोराट ने कहा, ‘‘दो दिन प़हले ही पीडीसीसी बैंक को ईडी से नोटिस मिला है जिसमें जरन्देश्वर चीनी मिल को दिए गए ऋण की जानकारी मांगी गई है। मैं कहना चाहूंगा कि पिछले 10 साल से इस चीनी मिल के साथ हमारा कारोबार चल रहा है और अभी तक उसे दिए गए सभी ऋण नाबार्ड और एमएससीबी द्वारा तय नियम और नियमनों के तहत दिए गए हैं।’’

थोराट ने कहा कि सहकारी बैंक किसी तरह की गड़बड़ी में शामिल नहीं है और ऋण देने में उसने हमेशा नियमों का अनुप़ालन किया है। ‘‘ऋण की किस्त के भुगतान में चूक का कोई मामला नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED seeks details of loan given to Satara sugar mill from co-operative bank in Pune

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे