ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन को लेकर बेंगलुरू में बायजू के सीईओ से जुड़े परिसर की ली तलाशी

By रुस्तम राणा | Published: April 29, 2023 03:25 PM2023-04-29T15:25:15+5:302023-04-29T15:30:50+5:30

जांच एजेंसी के ट्विटर हैंडल पर कहा गया है, 'ईडी ने फेमा के प्रावधानों के तहत रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' के मामले में बेंगलुरु में 3 परिसरों की तलाशी ली है। विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए गए।

ED Searches Premises Linked To Byju's CEO In Bengaluru Over Foreign Exchange Violations | ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन को लेकर बेंगलुरू में बायजू के सीईओ से जुड़े परिसर की ली तलाशी

ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन को लेकर बेंगलुरू में बायजू के सीईओ से जुड़े परिसर की ली तलाशी

Highlightsजांच एजेंसी ने कहा कि तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए गए हैंईडी ने फेमा के प्रावधानों के तहत रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' के मामले में बेंगलुरु में 3 परिसरों की तलाशी लीकंपनी ने 2011 से 2023 की अवधि के दौरान करीब 28000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त किया है

बेंगलुरू: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा के प्रावधानों के तहत रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' (बायजू ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म) के मामले में बेंगलुरु में तीन परिसरों की तलाशी ली। जांच एजेंसी ने कहा कि तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए गए हैं। जांच एजेंसी के ट्विटर हैंडल पर कहा गया है, 'ईडी ने फेमा के प्रावधानों के तहत रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' के मामले में बेंगलुरु में 3 परिसरों की तलाशी ली है। विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए गए।

ईडी ने कहा कि कंपनी बायजू के नाम से लोकप्रिय ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल चलाती है। तलाशी और जब्ती कार्रवाई के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए गए। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि जांच से यह भी पता चला है कि कंपनी ने 2011 से 2023 की अवधि के दौरान 28000 करोड़ रुपये (लगभग) का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त किया है। 

इसके अलावा, कंपनी ने विभिन्न विदेशी को 9754 करोड़ रुपये (लगभग) भी भेजे हैं। विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के नाम पर इसी अवधि के दौरान क्षेत्राधिकार विज्ञप्ति में कहा गया है। कंपनी ने विज्ञापन और विपणन व्यय के नाम पर लगभग 944 करोड़ रुपये बुक किए हैं, जिसमें विदेशी अधिकार क्षेत्र में भेजी गई राशि भी शामिल है। 

जाँच एजेंसी के मुताबिक, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से अपने वित्तीय विवरण तैयार नहीं किए हैं और खातों का ऑडिट नहीं कराया है जो अनिवार्य है। जांच एजेंसी ने कहा कि इसलिए, कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों की वास्तविकता की बैंकों से जांच की जा रही है। ईडी द्वारा की गई जांच के दौरान, संस्थापक और सीईओ रवींद्रन बायजू को कई समन जारी किए गए, हालांकि, वह हमेशा टालमटोल करते रहे और जांच के दौरान कभी पेश नहीं हुए। आगे की जांच चल रही है।

Web Title: ED Searches Premises Linked To Byju's CEO In Bengaluru Over Foreign Exchange Violations

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे