ईबाइकगो ने यूरोपीय ई-स्कूटर मुवी के विनिर्माण, विपणन का अधिकार हासिल किया

By भाषा | Updated: December 7, 2021 19:12 IST2021-12-07T19:12:44+5:302021-12-07T19:12:44+5:30

ebikego acquires the rights to manufacture, market the European e-scooter movie | ईबाइकगो ने यूरोपीय ई-स्कूटर मुवी के विनिर्माण, विपणन का अधिकार हासिल किया

ईबाइकगो ने यूरोपीय ई-स्कूटर मुवी के विनिर्माण, विपणन का अधिकार हासिल किया

मुंबई, सात दिसंबर इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ईबाइकगो ने स्पेन की वाहन कंपनी टैरॉट से यूरोपीय ई-स्कूटर मुवी के विनिर्माण और विपणन का अधिकार हासिल किया है।

ईबाइकगो ने कहा कि इस वाहन का विनिर्माण और बिक्री घरेलू बाजार में की जाएगी। इसके अलावा इसे वैश्विक बाजारों में भी बेचा जाएगा।

मुवी एक आईओटी और एआई-आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें कई ‘कनेक्टेड’ फीचर हैं। स्मार्टफोन के जरिये इसका नियंत्रण किया जा सकता है और निगरानी की जा सकती है।

ईबाइकगो ने कहा कि मुवी के जरिये उपभोक्ताओं को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से इलेक्ट्रिक वाहन का लाभ मिल सकेगा।

कंपनी ने कहा है कि उसका मुवी के विनिर्माण के जरिये वैश्विक ई-दोपहिया बाजार में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ebikego acquires the rights to manufacture, market the European e-scooter movie

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे