EaseMyTrip 2024: 500 युवाओं को इंटर्नशिप के साथ वेतन, सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा- गुरुग्राम में दफ्तर खोला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2024 18:26 IST2024-07-30T18:25:40+5:302024-07-30T18:26:59+5:30
EaseMyTrip 2024: कंपनी में अगले तीन से छह महीनों में 500 से अधिक युवाओं को इंटर्न के तौर पर रखने जा रहे हैं।

file photo
EaseMyTrip 2024: यात्रा बुकिंग मंच ईजमाईट्रिप ने मंगलवार को कहा कि वह अगले छह महीनों के भीतर देशभर में 500 युवाओं को इंटर्नशिप देने की योजना बना रही है जो बजट 2024-25 में घोषित इंटर्नशिप योजना के अनुकूल है। ईजमाईट्रिप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने कहा कि एक मानदेय के साथ दी जाने वाली इंटर्नशिप बिक्री एवं विपणन विभागों के अलावा ग्राहक देखभाल सेवाओं से भी संबंधित होगी। पिट्टी ने कहा, ‘‘हम कंपनी में अगले तीन से छह महीनों में 500 से अधिक युवाओं को इंटर्न के तौर पर रखने जा रहे हैं।
We announce that @EaseMyTrip will be hiring 500+ employees across India under the new employment scheme introduced by our Hon’ble Finance Minister in the 2025 budget. This initiative supports the government’s vision of employment and skill development for more than 10M youth. We…
— Nishant Pitti (@nishantpitti) July 30, 2024
हमने हाल ही में गुरुग्राम में एक बड़ा दफ्तर खोला है। सरकार की नई इंटर्नशिप योजना आने से हमारे लिए अब भर्ती कर पाना अधिक आसान हो गया है और यह वित्तीय रूप से भी कारगर है।’’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव रखा था।
इस योजना के जरिये पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को देश की 500 बड़ी कंपनियों में प्रशिक्षित कर रोजगार के लायक बनाया जाएगा। पिट्टी ने कहा कि ईजमाईट्रिप एक बढ़ती हुई कंपनी है और यहां पर इंटर्नशिप पूरा करने वाले युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी पर रखने की पर्याप्त गुंजाइश भी है। फिलहाल कंपनी के करीब 900 कर्मचारी हैं।