ड्रीम स्पोर्ट्स उत्पाद, तकनीक, डिजाइन में 200 से अधिक लोगों की भर्ती करेगी

By भाषा | Updated: July 12, 2021 13:37 IST2021-07-12T13:37:42+5:302021-07-12T13:37:42+5:30

Dream Sports will recruit over 200 people in product, technology, design | ड्रीम स्पोर्ट्स उत्पाद, तकनीक, डिजाइन में 200 से अधिक लोगों की भर्ती करेगी

ड्रीम स्पोर्ट्स उत्पाद, तकनीक, डिजाइन में 200 से अधिक लोगों की भर्ती करेगी

नयी दिल्ली, 12 जुलाई खेल और प्रौद्योगिकी के मेल वाली कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स अगले 12 महीनों में उत्पाद रणनीति, विश्लेषण और डेटा विज्ञान सहित विभिन्न भूमिकाओं में 200 से अधिक लोगों को भर्ती करने की योजना बना रही है।

हर्ष जैन और भावित शेठ द्वारा 2008 में स्थापित ड्रीम स्पोर्ट्स में टाइगर ग्लोबल, टीपीजी टेक एडजेंसीज, क्रिस कैपिटल, टीसीवी, कलारी कैपिटल और स्टीडव्यू कैपिटल मैनेजमेंट जैसे निवेशकों ने पैसा लगाया है।

ड्रीम स्पोर्ट्स के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी केविन फ्रीटास ने पीटीआई को बताया, ‘‘अभी हमारे पास लगभग 700 लोगों की संख्या है। महामारी से ठीक पहले जनवरी 2020 में हमारी संख्या लगभग 320 लोगों की थी। पिछले 18 महीनों में हम लगभग दोगुने हो गए हैं। अब हम अगले 12 महीनों में अपनी संख्या को बढ़ाकर लगभग 900 तक कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि नई नियुक्तियों का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा मुख्य उत्पाद, तकनीक और डिजाइन क्षेत्र में होगा और शेष 20 प्रतिशत मानव संसाधन, वित्त, कानूनी और विपणन जैसे कार्यों के लिए होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dream Sports will recruit over 200 people in product, technology, design

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे