डॉ रेड्डीज चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये तक पूंजीगत व्यय करेगी

By भाषा | Updated: May 24, 2021 12:58 IST2021-05-24T12:58:18+5:302021-05-24T12:58:18+5:30

Dr. Reddy's will incur capital expenditure of up to Rs 1,000 crore in the current financial year | डॉ रेड्डीज चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये तक पूंजीगत व्यय करेगी

डॉ रेड्डीज चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये तक पूंजीगत व्यय करेगी

नयी दिल्ली, 24 मई प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने चालू वित्त वर्ष के दौरान करीब 1,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का लक्ष्य तय किया है और कंपनी चालू वित्त वर्ष में और उससे आगे अपने वृद्धि रुझान को बनाए रखने के लिए सकारात्मक है।

हैदराबाद की कंपनी ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इरेज इजराइली ने विश्लेषक कॉल में कहा, ‘‘अगर सब कुछ ठीक रहा तो पूंजीगत व्यय पिछले वित्त वर्ष के समान ही रहेगा, या शायद थोड़ा अधिक होगा।’’

उन्होंने कहा, हालांकि यह कोविड के हालात पर निर्भर करेगा कि कंपनी वित्त वर्ष के दौरान कितना निवेश कर पाएगी।

चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि संभावनाओं पर इजरायली ने कहा, ‘‘वैश्विक महामारी के कारण मौजूदा कारोबारी माहौल अनिश्चित बना हुआ है। हमारा मानना है कि नींव ठोस है और वित्त वर्ष 2021-22 में तथा उसके बाद भी वृद्धि को बनाए रखने के लिए हमारे पास कई कारक हैं।’’

उन्होंने कहा कि डॉ रेड्डीज के पास 31 मार्च, 2021 तक 751 करोड़ रुपये की शुद्ध अधिशेष नकदी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dr. Reddy's will incur capital expenditure of up to Rs 1,000 crore in the current financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे