विनिवेश से एयर इंडिया की वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, बड़े विमानों का होगा बेहतर उपयोग: विमानन सचिव

By भाषा | Updated: October 21, 2021 17:27 IST2021-10-21T17:27:38+5:302021-10-21T17:27:38+5:30

Disinvestment will boost Air India's growth, better use of bigger aircraft: Aviation Secretary | विनिवेश से एयर इंडिया की वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, बड़े विमानों का होगा बेहतर उपयोग: विमानन सचिव

विनिवेश से एयर इंडिया की वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, बड़े विमानों का होगा बेहतर उपयोग: विमानन सचिव

(मनोज राममोहन)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश से राष्ट्रीय विमानन कंपनी की आगे पेशेवर तरीके से वृद्धि होगी, जिसमें इसके बड़े आकार के विमानों का बेहतर उपयोग और विमान के अंदर मिलने वाली सेवाओं का उन्नयन शामिल है।

बंसल एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में इसके प्रभारी भी हैं। उन्होंने कहा कि संसाधनों के बेहतर उपयोग के साथ, विमानों के उड़ान के घंटों में वृद्धि होगी।

भारत में आने वाले महीनों में एक नई विमानन कंपनी परिचालन शुरू करने वाली है और इसके साथ ही जेट एयरवेज भी पुनरुद्धार की राह पर है। इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अधिक कंपनियां होने से विमानन क्षेत्र और उपभोक्ताओं को लाभ होगा।

बंसल ने पीटीआई-भाषा से एक संक्षिप्त बातचीत में कहा, ‘‘हम अधिक कंपनियों के साथ खुश होंगे, क्योंकि यह बाजार में वर्चस्व और एकाधिकार को कम करता है और साथ ही प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है, जिससे आखिरकार उपभोक्ताओं को फायदा मिलता है।’’

उन्होंने बुधवार को कुशीनगर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद यह बात कही।

बंसल ने कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश से पेशेवर तरीके से विमानन कंपनी की वृद्धि होगी और उड़ान के दौरान वाई-फाई सहित विमानन में मिलने वाली सुविधाओं का उन्नयन होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Disinvestment will boost Air India's growth, better use of bigger aircraft: Aviation Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे