डीजीटीआर कुछ इस्पात वस्तुओं पर डंपिंग- रोधी शुल्क जारी रखने की जरूरत की कर रहा समीक्षा

By भाषा | Updated: April 5, 2021 20:11 IST2021-04-05T20:11:30+5:302021-04-05T20:11:30+5:30

DGTR reviewing the need to continue the anti-dumping duty on some steel items | डीजीटीआर कुछ इस्पात वस्तुओं पर डंपिंग- रोधी शुल्क जारी रखने की जरूरत की कर रहा समीक्षा

डीजीटीआर कुछ इस्पात वस्तुओं पर डंपिंग- रोधी शुल्क जारी रखने की जरूरत की कर रहा समीक्षा

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा डीजीटीआर ने घरेलू उद्योग की शिकायतों के बाद चीन और जापान सहित छह देशों से कुछ प्रकार के आयातित इस्पात उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क जारी रखने की जरूरत की समीक्षा के लिए एक जांच शुरू की है।

इंडियन स्टील एसोसिएशन ने भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल), जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड और आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड की ओर से इस बारे में समीक्षा के लिए एक आवेदन दायर किया था।

समीक्षा के लिए यह आवेदन चीन, जापान, कोरिया, रूस, ब्राजील और इंडोनेशिया से आने वाले मिश्र धातु या गैर-मिश्र धातु इस्पात के उत्पादों के लिए किया गया है।

आवेदकों का आरोप है कि डंपिंग रोधी शुल्क लगाने के बाद भी इन देशों से उत्पादों की डंपिंग जारी है, और यदि मौजूदा शुल्क को समाप्त किया गया, तो डंपिंग और बढ़ने की आशंका है।

एक अधिसूचना में कहा गया कि घरेलू उद्योग द्वारा दिए गए शुरुआती सबूतों के आधार पर प्राधिकरण ने डंपिंग की आशंका के आधार पर जांच शुरू की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGTR reviewing the need to continue the anti-dumping duty on some steel items

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे