डीजीसीए ने एयरलाइंस से कहा, सुनिश्चित करें-मेटासर्च इंजन पर किराया उनकी वेबसाइट से अधिक नहीं हो

By भाषा | Updated: August 9, 2021 23:47 IST2021-08-09T23:47:46+5:302021-08-09T23:47:46+5:30

DGCA told airlines, ensure that the fare on metasearch engine is not more than their website | डीजीसीए ने एयरलाइंस से कहा, सुनिश्चित करें-मेटासर्च इंजन पर किराया उनकी वेबसाइट से अधिक नहीं हो

डीजीसीए ने एयरलाइंस से कहा, सुनिश्चित करें-मेटासर्च इंजन पर किराया उनकी वेबसाइट से अधिक नहीं हो

नयी दिल्ली, नौ अगस्त नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइंस से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मेटासर्च इंजन वेबसाइट पर दिखाया जाने वाला हवाई किराया उनकी खुद की वेबसाइट पर दिखाए जा रहे किराये से अधिक नहीं हो। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

देश में गूगल और स्काईस्कैनर सहित कई मेटासर्च इंजन वेबसाइट परिचालन करती हैं।

गृह मंत्रालय के अंतर-राज्य परिषद सचिवालय में सचिव संजीव गुप्ता ने ट्विटर पर शिकायत की थी कि ब्रिटिश एयरवेज का 26 अगस्त का दिल्ली-लंदन उड़ान का इकनॉमी श्रेणी का किराया 3.95 लाख रुपये बताया गया। हालांकि, नागर विमानन मंत्रालय ने रविवार को स्पष्ट किया कि अगस्त के दौरान दिल्ली-लंदन उड़ान का किराया 1.03 लाख रुपये से 1.47 लाख रुपये के बीच है।

डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि कई बार मेटासर्च इंजन पर टिकट किराये एयरलाइंस की वेबसाइट पर दिखाए गए किराये से अधिक होते हैं, जिससे असमंजस पैदा होती है।

ऐसे में नियामक ने एयरलाइंस से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मेटासर्च इंजन पर किराया उनकी वेबसाइट में दिखाये गये किराये से अधिक नहीं हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGCA told airlines, ensure that the fare on metasearch engine is not more than their website

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे