सर्वे: डिजिटल सेवाओं में बढ़ोतरी के बावजूद वित्त वर्ष 2022-23 में खुले 3,884 नए ब्रांच, अभी भी लोग बैंक जाना करते है पसंद

By आजाद खान | Published: July 8, 2023 04:24 PM2023-07-08T16:24:10+5:302023-07-08T16:36:50+5:30

सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के काफी आसान होने के बावजूद अभी भी सिनियर सिटिजन बैंक जाना पसंद करते है।

Despite increase digital services 3,884 new branches opened in financial year 2022-23 Survey | सर्वे: डिजिटल सेवाओं में बढ़ोतरी के बावजूद वित्त वर्ष 2022-23 में खुले 3,884 नए ब्रांच, अभी भी लोग बैंक जाना करते है पसंद

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबैंक में लेनदेन को लेकर एक नया सर्वे सामने आया है। इसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 1,58,642 नए बैंक ब्रांच खुले है। सर्वे में साफ हुआ है कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के आसान होने के बावजूद लोग अभी भी बैंक जाना पसंद कर रहे है।

नई दिल्ली:  डिजिटल ट्रांजैक्शन में बढ़ोतरी के साथ बैंक के ब्रांच भी खुल रहे है। सरकार की अगर माने तो पिछले नौ सालों में डिजिटल ट्रांजैक्शन में अच्छी बढ़ोतरी हुई है और ट्रांजैक्शन में 100 गुना इजाफा देखा गया है। ऐसे में इस सर्वे भी सामने आया है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि देश भर में डिजिटल शुरू होने के बावजूद अभी लोग बैंक जाना और वहां से अपना लेनदेन करना काफी पसंद कर रहे है। 
 
सर्वे में यह भी खुलासा हुआ है कि बैंक देश के प्राइवेट बैंक अब छोटे शहरों का रूख कर रहे हैं और हर इलाके तक अपनी पहुंच बढ़ा रहे है। यही नहीं सर्वे में कई और खुलासे भी हुए है जिससे यह साफ होता है कि डिजिटल ट्रांजैक्शन में बढ़ोतरी के बावजूद लोग अभी भी बैंक से लेनदेन करना काफी पसंद करते है। 

क्या और खुलासे हुए है सर्वे में 

बैंकिंग प्लेटफार्म बैंक बाजार के जरिए यह सर्वे सामने आया है। ऐसे में इसके आंकड़ों के मुताबिक 2022-23 के दौरान पूरे देश में 3,884 बैंक के ब्रांच बढ़े हैं यानी इतने नए ब्रांच खुले है। सर्वे में यह भी साफ हुआ है कि जिन बैंक ने अपने नए ब्रांच खोले है उन में सरकारी, प्राइवेट बैंकों के अलावा ग्रामीण बैंकों और शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक भी शामिल है। 

सर्वे के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान पूरे देश में कुल 1,54,758 बैंक ब्राच थी जो 2022-23 में बढ़कर 1,58,642 हो गई है। यही नहीं सर्वे में यह भी खुलासा हुआ है कि होमलोन या बड़े निवेश के मामले में अभी लोग बैंक के ब्रांच में जाना पसंद कर रहे है। 

एचडीएफसी बैंक अगले दो सालों में खोलेगा 1200-1300 बैंक ब्रांच

सर्वे में यह भी खुलासा हुआ है कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पहले से और भी ज्यादा सरल होने के बावजूद सीनियर सिटिजन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बजाय बैंक जाना और वहां से अपना लेनदेन करना अभी भी पसंद करते हैं। यही नहीं कुछ ग्राहक लॉकर की सुविधा के लिए बैंक के शाखाओं में जाना पसंद कर रहे है। 

बता दें कि देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने अगले दो सालों में देश के टियर2, 3 और 4 शहरों में हर साल 1200-1300 ब्रांच खोलने की बात कही है। यही नहीं बंधन बैंक ने भी लगभग 500 नए ब्रांच खोले हैं। इसके अलावा देश के अन्य बैंक भी अपनी पहुंच देश के टियर 2-4 शहरों में बढ़ा रहे है। 

Web Title: Despite increase digital services 3,884 new branches opened in financial year 2022-23 Survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे