नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के अग्रिम भुगतान को दूरसंचार कंपनियों को डिमांड नोट भेजेगा विभाग

By भाषा | Updated: March 7, 2021 17:15 IST2021-03-07T17:15:28+5:302021-03-07T17:15:28+5:30

Department will send demand note to telecom companies for advance payment of spectrum purchased in auction | नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के अग्रिम भुगतान को दूरसंचार कंपनियों को डिमांड नोट भेजेगा विभाग

नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के अग्रिम भुगतान को दूरसंचार कंपनियों को डिमांड नोट भेजेगा विभाग

नयी दिल्ली, सात मार्च दूरसंचार विभाग (डीओटी) हाल ही में संपन्न नीलामी में खरीदे गये स्पेक्ट्रम के अग्रिम भुगतान को लेकर दूरसंचार कंपनियों को डिमांड नोट जारी करेगा।

हाल ही में हुई नीलामी में 855.6 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिये 77,800 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं। अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने नीलामी में सबसे अधिक खर्च किया। जियो ने 800 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज जैसे बैंड में 488.35 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम 57,122.65 करोड़ रुपये में खरीदा है।

भारती एयरटेल ने 355.45 मेगाहर्ट्ज के लिये 18,699 करोड़ रुपये की बोली लगायी, जबकि वोडाफोन आइडिया ने 1,993.40 करोड़ रुपये में 11.90 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदे।

दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस सप्ताह तीनों कंपनियों को डिमांड नोट भेजे जाएंगे। इसमें मुख्य रूप से आवंटन के लिये तैयार स्पेक्ट्रम के लिये अग्रिम भुगतान की आवश्यकता पर जोर दिया जायेगा।

स्पेक्ट्रम की पेशकश 20 साल की वैधता अवधि के लिये की जाएगी। नीलामी की शर्तों के अनुसार, सफल बोलीदाता एक ही बार में पूरी बोली राशि का भुगतान कर सकते हैं, या एक निश्चित राशि का अग्रिम भुगतान करने के विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Department will send demand note to telecom companies for advance payment of spectrum purchased in auction

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे