इंदौर में शक्कर में मांग तेज

By भाषा | Updated: October 11, 2021 18:23 IST2021-10-11T18:23:13+5:302021-10-11T18:23:13+5:30

Demand for sugar in Indore increases | इंदौर में शक्कर में मांग तेज

इंदौर में शक्कर में मांग तेज

इंदौर, 11 अक्टूबर स्थानीय सियागंज किराना बाजार में सोमवार को शक्कर में ग्राहकी शनिवार की तुलना में बढ़िया रही।

कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में 12 गाड़ी की आवक हुई।

शक्कर- गुड़

शक्कर 3740 से 3780 रुपये प्रति क्विंटल।

गुड़ भेली 3600 से 3650, गुड़ कटोरा 3800 से 3850, गुड़ लड्डू 4000 से 4050, गुड़ मालवी 3900 से 3950 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला

खोपरा गोला 193 से 211 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2500 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी (खड़ी) सांगली 159 से 160, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 130, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4400 से 5200, पैकिंग में 5600 से 5700 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1120, मैदा 1230, रवा 1270, चना बेसन 3550 से 3600 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand for sugar in Indore increases

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे