आंध्र प्रदेश में मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की मांग

By भाषा | Published: November 11, 2021 08:19 PM2021-11-11T20:19:16+5:302021-11-11T20:19:16+5:30

Demand for setting up of Mega Textile Park in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की मांग

आंध्र प्रदेश में मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की मांग

नयी दिल्ली, 11 नवंबर आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर राज्य के कडप्पा जिले में एक मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने की मांग रखी।

रेड्डी ने गोयल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि कडप्पा के कोप्पर्ती में एक मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार देश भर में सात मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने वाली है। हमने इसमें से एक टेक्सटाइल पार्क कोप्पर्ती में स्थापित करने की मांग की है।"

इसके अलावा उन्होंने गोयल से एक बिजली उपकरण क्षेत्र भी आंध्र प्रदेश में बनाने की मांग की। केंद्र सरकार उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत देश भर में तीन बिजली उपकरण क्षेत्र बनाने की तैयारी कर रही है।

रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार को विशाखापट्टनम-चेन्नई गलियारे में आंध्र सरकार की हिस्सेदारी को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर आंध्र प्रदेश का फायदा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand for setting up of Mega Textile Park in Andhra Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे