डेलमोस एवियेशन रूस से राजस्थान के लिये 100 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की पहली खेप लाई

By भाषा | Published: May 7, 2021 05:19 PM2021-05-07T17:19:54+5:302021-05-07T17:19:54+5:30

Delmos Aviation brought the first batch of 100 oxygen concentrators from Russia to Rajasthan | डेलमोस एवियेशन रूस से राजस्थान के लिये 100 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की पहली खेप लाई

डेलमोस एवियेशन रूस से राजस्थान के लिये 100 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की पहली खेप लाई

मुंबई, सात मई रुस की विमानन कंपनी एयरोफ्लोट के लिये सामान्य बिक्री एजेंट का काम करने वाली कंपनी डेलमोस एवियेशन रूस से 100 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स नयी दिल्ली लेकर आई है। इन्हें राजस्थान सरकार के लिये लाया गया है।

कंपनी ने कहा है कि उसने राजस्थान मेडिकल सविर्सिज कार्पोरेशन लिमिटेड (आरएमएससीएल) के साथ इस काम के लिये गठबंधन किया है। कंपनी रूस से 1,250 आक्सीजन कंस्ट्रेटर्स की खरीद करेगी, उनका परिवहन और उन्हें सुपुर्द करने का काम कंपनी को दिया गया है।

डेलमोस एवियेशन ने कहा है कि 100 कंसन्ट्रेटर्स के साथ पहली खेप को एयरोफ्लोट एयरबस ए333 से उड़ान संख्या एसयू 232 के जरिये प्रात: नौ बजे के करीब नयी दिल्ली पहुंचा दिया गया है।

कंपनी ने कहा है कि हवाईअड्डे से इस चिकित्सा सामग्री को सड़क मार्ग से जुयपुर आरएमएससीएल के मुख्यालय तक पहुंचाया जायेगा। शेष 1,150 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स को तीन खेपों में नयी दिल्ली लाया जायेगा। ये खेप क्रमश: नौ, 14 और 16 मई को नयी दिलली पहुंचेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delmos Aviation brought the first batch of 100 oxygen concentrators from Russia to Rajasthan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे